
Mumbai News Live : भिवंडी में पोस्टरवार : कांग्रेस पर आक्रमक, लेकिन शिवसेना से भिवंडी में संबंध निभाने का भाजपा की क्या है मजबूरी, जानें यहां
भिवंडी. भाजपा ने शहर के मुख्य चौराहों पर Patrika .com/tags/banner/" target="_blank">बैनर लगाकर गड्ढों से भरे रास्ते, कचरों से अटे पड़े शहर और बीमारियों से भरी जिंदगी देने के लिए व्यंगात्मक रूप से कांग्रेस को मुबारकबाद पेश की है। लेकिन शिवसेना के खिलाफ किसी प्रकार की कोई टिप्पणी करने से परहेज किया है। यह अनोखा पोस्टर शहर में इन दिनों यत्र-तत्र-सर्वत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा तो इस बात की भी हो रही है कि जब शहर की इतनी ही बदहाली है तो भाजपा अपने सांसद पाटील और विधायकचौगुले के किन कार्यों के लिए "कार्य सम्राट" लिखे बैनरों से पाटकर शहर की शक्ल अब तक बदसूरत करती रही है।
शहर में डेंगू का कहर जारी है जिसके चलते पिछले दो माह में लगभग दर्जन भर लोग काल के गाल में समा चुके हैं। जिसके चलते मनपा के सत्ताधारी दल कांग्रेस और शिवसेना और लोगों सहित सामाजिक संगठनों के निशाने पर आ गए हैं। जिसे लपकते हुए भाजपा ने धामणकरनाका, नारपोली और भंडारीकंपाउंड आदि सहित शहर के अन्य इलाकों में बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर शहर की बदहाली के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए व्यंगात्मक शैली में उसे बधाई पेश किया है। भाजपा की ओर से जारी इस पोस्टर पर लिखा है कि "भिवंडी मनपा के सत्ताधारी कांग्रेस व मनपा प्रशासन हमसे घरपट्टी और पानीपट्टी वसूलकर गड्ढों से भरे रास्ते, कचरों से भरा शहर और बीमारियों से भरी जिंदगी देने के लिए आपका धन्यवाद।
Published on:
07 Nov 2019 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
