11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mumbai News: 5 स्टार होटल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पहले भी आई हैं कई फेक कॉल

मुंबई पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। पुलिस बताया कि उनके पास गुरुवार रात करीब 8 बजे सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद एक जांच दल का गठन किया गया उस जांच दल ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और मोबाइल टॉवर की लोकेशन की जांच करने के बाद इस शख्स को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
mumbai_crime_branch.jpg

Crime

मुंबई पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। पुलिस ने होटल में फोन करने और उसे बम से उड़ाने की धमकी देने के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने ये जानकारी दी है। इस शख्स ने मुंबई के उपनगर वकोला में एक फाइव स्टार होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। मुंबई पुलिस बताया कि उनके पास गुरुवार रात करीब 8:49 बजे खबर मिली थी। इस सूचना के बाद एक जांच दल का गठन किया गया, उस जांच दल ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और मोबाइल टॉवर की लोकेशन की जांच करने के बाद इस शख्स को दबोचा गया।

इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया किए गए जांच में पता चला है कि आरोपी शराबी है। इससे पहले उसने मुंबई यूनिवर्सिटी में बम की धमकी देकर फोन किया था। उसके खिलाफ बीकेसी और वकोला पुलिस थानों में केस दर्ज है। यह भी पढ़े: Nagpur News: BJP नेता को मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकी, मुस्लिम कौम से गद्दारी की सजा; पत्र में लिखी ये बात

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को नवी मुंबई से हेल्पलाइन नंबर 112 पर अंधेरी के एक मॉल, जुहू के मल्टीप्लेक्स और सांताक्रूज़ के पास एक 4 स्टार होटल में बम विस्फोट की खबर मिली थी। इस कॉल के संबंध में आजाद मैदान में केस दर्ज किया गया था और जांच नवी मुंबई पुलिस को स्थानांतरित कर दी गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है।

इस बीच, मुंबई पुलिस ने लोगों से इस प्रकार की अफवाहों और फेक कॉलों पर भरोसा नहीं करने की अपील की हैं। डर फैलाने का इरादा रखने वालों द्वारा किया गया है। मुंबई पुलिस ने लोगों से बिना किसी डर के त्योहारी सीजन मनाने के लिए कहा क्योंकि मुंबई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।