scriptMumbai News: The separated mother and son were introduced by the Forest Department, this is how the female leopard was away from her child | Mumbai News: बिछड़े हुए मां-बेटे को वन विभाग ने मिलवाया, ऐसे हुई थी मादा तेंदुआ अपने बच्‍चे से दूर | Patrika News

Mumbai News: बिछड़े हुए मां-बेटे को वन विभाग ने मिलवाया, ऐसे हुई थी मादा तेंदुआ अपने बच्‍चे से दूर

locationमुंबईPublished: Oct 13, 2022 12:16:17 pm

बिछड़े हुए मां-बेटे को मिलवाने में वन विभाग के अधिकारियों को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी, लेकिन आखिर में उन्‍हें कामयाबी मिल ही गई। बीते बुधवार को अपने बच्‍चे से मिलते ही मां ने उसे पुचकाराना शुरू कर दिया। यह नजारा दिल को छू लेने वाला था।

leopard_c.jpg
Leopard
मुंबई के संजय गांधी नेशनल पार्क में वन विभाग के अधिकारियों ने एक बेहद चुनौतीपूर्ण मुहिम को सफलतापूर्वक उसके अंजाम तक पहुंचाया। वन विभाग ने एक मादा तेंदुए को उसके खोए हुए बच्‍चे से मिलावा दिया है। यह वाक्‍या मुंबई के गोरेगांव ईस्‍ट में स्थित फिल्‍म सिटी का है। इस मादा तेंदुए की पहचान सी33-डेल्‍टा (C33-Delta) के रूप में हुई है। मादा तेंदुए के गले में ट्रैकिंग डिवाइस से लैस एक पट्टा बांधकर पिछले साल उसे छोड़ दिया गया था ताकि जीपीएस तकनीक की मदद से उसकी लगातार ट्रैकिंग होती रहे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.