3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai News: अब हाजी अली दरगाह पर लहराएगा तिरंगा, लगेगा दुनिया का सबसे ऊंचा पोल; पीएम मोदी को भेजा जाएगा न्योता

मुंबई की हाजी अली दरगाह बहुत ही चमत्कारी माना जाता है। कहा जाता है कि अगर कोई सच्चे मन से यहां मन्नत मांगता है तो उसकी इच्छा जरूर पूरी होती है। हाजी अली में खंभे के उद्धाटन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जा सकता है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है, जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
haji_ali_dargah.jpg

Haji Ali Dargah

मुंबई की हाजी अली दरगाह बहुत ही चमत्कारी माना जाता है। कहा जाता है कि अगर कोई सच्चे मन से यहां मन्नत मांगता है तो उसकी इच्छा जरूर पूरी होती है। इस बीच हाजी अली दरगाह पर दुनिया का सबसे ऊंचा झंडे का खंभा गाड़ने और उस पर तिरंगा झंडा फहराने की योजना बनाई जा रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, फिलहाल दरगाह में मरम्मत का काम चल रहा है।

इस पोल के उद्घाटन के लिए दरगाह की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा जाएगा। दरगाह के ट्रस्टी सोहेल खंडवानी ने बताया कि खंभे को लेकर काम जल्द से जल्द शुरू होगा। फिलहाल दुनिया का सबसे लंबा झंडा फहराने का खंभा इजिप्ट के काहिरा में है जिसकी लंबाई करीब 201.952 मीटर है। पिछले साल तक दुनिया का सबसे लंबा झंडा साउदी अरब के जेद्दा में फहराया गया था, जिसकी लंबाई 171 मीटर थी। यह भी पढ़ें: Navi Mumbai: पनवेल में दो महिलाओं ने सोने के गहनों पर ऐसे किया हाथ साफ, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

बता दें कि सोहेल खंडवानी ने बताया कि मैंने इस विषय पर राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से बात की थी जब वे 2014-19 के दौरान सीएम थे। हाजी अली दरगाह के परिसर में दुनिया के सबसे ऊंचे खंभे पर तिरंगा झंडा फहराने के विचार पर उन्होंने अपनी सहमति जताई थी। बुधवार को मैंने इस बारे में उन्हें फिर से याद दिलाया और उन्होंने हमें इसकी मंजूरी दे दी।

खंडवानी ने आगे कहा कि इस काम को पूरा करने के लिए कई एजेंसियों की मदद ली जाएगी क्योंकि चारों तरफ से समुद्र से घिरी इस दरगाह के परिसर में दुनिया का सबसे लंबा झंडे का खंभा लगाने के लिए काफी रसद और सहयोगियों की जरूरत होगी। बता दें कि मुंबई के वर्ली तट के निकट स्थित एक छोटे से टापू पर स्थित यह वर्ल्ड फेमस दरगाह ना सिर्फ आस्था का केंद्र है बल्कि एक पर्यटन स्थल भी है। इस दरगाह में हर साल हजारों लाखों लोग आते हैं और सय्यद पीर हाजी अली शाह बुखारी को चादर चढ़ाते हैं।