
मुंबई के डॉक्टर को समोसा मंगवाना पड़ा महंगा!
Mumbai Online Fraud: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक नामी अस्पताल के डॉक्टर को फोन पर समोसा ऑर्डर करना भारी पड़ गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीएमसी (BMC) द्वारा संचालित केईएम अस्पताल (KEM Hospital) के 27 वर्षीय एक डॉक्टर से 1.40 लाख रुपये की ठगी की गई है। डॉक्टर के साथ ऑनलाइन ठगी तब हुई जब उन्होंने सायन (Sion) के एक लोकप्रिय दुकान से 25 प्लेट समोसे का ऑर्डर दिया।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ऑनलाइन फ्रॉड की यह घटना शनिवार सुबह 8.30 से 10.30 बजे के बीच हुई। उन्होंने कहा "पीड़ित डॉक्टर और उसके सहयोगियों ने कर्जत में पिकनिक मनाने की योजना बनाई थी। और इसलिए वह अपने साथ समोसे ले जाना चाहते थे। जिसके लिए 25 प्लेट समोसे का ऑर्डर दिया था। उन्होंने संबंधित भोजनालय का नंबर ऑनलाइन सर्च किया था। जब उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया, तो एक व्यक्ति ने उन्हें 1,500 रुपये एडवांस देने के लिए कहा।" यह भी पढ़े-Mumbai Rains: मुंबई में वीकेंड पर बढ़ेगा बारिश का जोर, पढ़ें IMD की ताजा भविष्यवाणी
अधिकारी ने कहा "फिर डॉक्टर को एक व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें ऑर्डर कन्फर्म करने का दावा कर ऑनलाइन पैसे का भुगतान करने के लिए बैंक अकाउंट नंबर भी दिया था। डॉक्टर ने उस अकाउंट में 1,500 रुपये भेजे। इसके बाद फिर डॉक्टर को फोन आया और पेमेंट के लिए ट्रांजेक्शन आईडी बनाने के लिए कहा गया। जिसके बाद डॉक्टर ने जब बताये गए स्टेप्स का पालन किया तो पहले उसके अकाउंट से 28,807 रुपये निकाल लिए गए और ऐसे ही कई बार उसके अकाउंट से कुल मिलाकर 1.40 लाख रुपये निकाले गए।"
अपने साथ हुई ठगी का पता चलने पर डॉक्टर ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन (Bhoiwada Police) में भारतीय दंड संहिता (IPC) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।
Published on:
11 Jul 2023 08:19 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
