11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में नशे के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, 4.01 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 11 तस्कर गिरफ्तार

Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने 4.01 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स जब्त की हैं। पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 19, 2024

Mumbai Police crime

ड्रग्स तस्करों पर बड़ी कार्रवाई (File Photo)

Drugs Smugglers Action : मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि 12 से 18 दिसंबर तक शहर भर में कई बड़े ऑपरेशनों को अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में 4.01 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई और 11 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

गोवंडी में 1.40 करोड़ की चरस जब्त

एंटी नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट ने गोवंडी में गश्त के दौरान एक ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 4 किलो से ज्यादा चरस बरामद की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस चरस की कीमत लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़े-‘कांग्रेस गोबर खाएगी तो क्या…’, अमित शाह पर हमला बोलते हुए यह क्या बोल गए उद्धव ठाकरे (Video)

धारावी में प्रतिबंधित सिरप की 2395 बोतलें जब्त

मुंबई पुलिस की आजाद मैदान यूनिट ने धारावी में ऐसी ही कार्रवाई की, जहां अवैध रूप से बेचे जा रहे कोडीन फॉस्फेट युक्त कफ सिरप के एक व्यापारी को दबोचा। व्यापारी के पास से पुलिस ने कुल 2,395 बोतलें जब्त कीं, जिसकी अनुमानित कीमत 11.97 लाख रुपये है। यह सिरप देश में प्रतिबंधित है।

मालवणी में 1.22 करोड़ की ड्रग्स जब्त

कांदिवली यूनिट ने मलाड (मालवणी) और अंधेरी इलाकों में बड़ी कार्रवाई की। मलाड मालवणी में गश्त के दौरान कांदिवली यूनिट ने हेरोइन तस्करी में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से 305 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत 1.22 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

अंधेरी में नाइजीरियाई तस्कर अरेस्ट

अंधेरी के मरोल इलाके में कांदिवली यूनिट ने एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 136 ग्राम कोकीन बरामद हुआ। इस कोकीन की कीमत 68.15 लाख रुपये है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने नाइजीरियाई ड्रग तस्करी नेटवर्क के संबंध में भी जांच शुरू की है।

एक अधिकारी ने कहा कि एंटी नारकोटिक्स सेल की यह कार्रवाई शहर में ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क को खत्म करने के लिए की जा रही है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है और सभी मामलों में आगे की जांच जारी है।