
उद्धव ठाकरे और संजय राउत
Lok Sabha Elections 2024 : महाराष्ट्र में 13 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे खत्म हुआ। इनमें से छह लोकसभा सीट मुंबई में हैं। मुंबई के कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखी गई। इस बीच, मुंबई उत्तर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के भांडुप इलाके में एक मतदान केंद्र पर कथित ‘कदाचार’ का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) के 3 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
मुंबई पुलिस ने भांडुप गांव के एक मतदान केंद्र के पास कथित तौर पर डमी ईवीएम लगाने के आरोप में शिवसेना (यूबीटी) के 3 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
शिवसेना (उद्धव गुट) विधायक सुनील राउत ने कहा, "डमी ईवीएम को मतदान केंद्र से 100 मीटर से अधिक दूरी पर रखा गया था, डमी ईवीएम उन लोगों के लिए था, जो वोट डालना नहीं जानते। इससे उन्हें समझाया जा रहा था। लेकिन पुलिस ने हमारे तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। बीजेपी जानती है कि उनका उम्मीदवार यहां से हारने वाला है इसलिए वे हम पर दबाव बनाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) इस सब से नहीं डरेगी..."
राज्यसभा सदस्य संजय राउत के भाई सुनील राउत ने आगाह किया कि अगर उनकी पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया गया तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
बता दें कि यह इलाका मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा सीट के तहत आता है जहां शिवसेना (यूबीटी) प्रत्याशी संजय दीना पाटिल का मुकाबला बीजेपी विधायक मिहिर कोटेचा से है।
उधर, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि उद्धव गुट के नेता संजय राउत और सुनील राउत भांडुप में अपने मतदान केंद्र के बाहर कदाचार में लिप्त पाए गए। पूर्व सांसद ने यह भी दावा किया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फर्जी ईवीएम का इस्तेमाल करने की गैरकानूनी गतिविधि और कदाचार के लिए गिरफ्तार किया गया है।
सोमैया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘कांजुरमार्ग पुलिस ने भांडुप गांव के बीएमसी मैदान मतदान केंद्र से उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के दो गुंडों को हिरासत में लिया है। वे मतदान केंद्र में कदाचार में लिप्त पाए गए.... ईवीएम पर संजय दीना पाटिल का नाम लिखा था और मशाल (चिह्न) भी बना हुआ था।’’
Updated on:
20 May 2024 06:25 pm
Published on:
20 May 2024 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
