
मेरठ की ज्वेलरी शॉप से 57 लाख के गहने चोरी, आरोपी मुंबई से गिरफ्तार (File Photo)
पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच मुंबई को 48 घंटे में बम धमाके से दहलाने की धमकी दी गयी है. इस बम ब्लास्ट की धमकी से हड़कंप मच गया है। मुंबई पुलिस को एक गुमनाम ईमेल के जरिए अगले 48 घंटों में बम विस्फोट की धमकी मिली है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस के कोलाबा स्थित कंट्रोल रूम को यह ईमेल ‘ममता बोरसे’ नाम से रजिस्टर्ड एक अकाउंट से मिला है। मेल में 48 घंटों के भीतर बम ब्लास्ट की बात कही गई है। धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को अलर्ट कर दिया। शहर के संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही, ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल और अन्य एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए इस धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है और मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है और एहतियात के तौर पर मुंबई में महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी की सत्यता की जांच कर रही हैं। हालांकि, किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील की है।
Updated on:
14 May 2025 05:25 pm
Published on:
14 May 2025 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
