
ठाणे में महिला कांस्टेबल का शव लटका मिला
Mumbai Powai Murder Case: मुंबई पुलिस ने शहर के पवई इलाके में हुई एक युवक की हत्या का मामला चंद घंटों में सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि पवई में शुक्रवार को एक 21 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर हुई मारपीट के बाद हत्या कर दी गई थी।
पुलिस के अनुसार, इस अपराध का दो घंटे में पर्दाफाश कर दिया गया और हत्या के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया। पवई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अजय संजय गुप्ता और उसके भाई अनिल गुप्ता को विशाल मोहितराम राव की कथित तौर पर हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़े-Mumbai Viral Video: चोरी और सीना जोरी! उलटी दिशा से आ रही कार को रोकने पर पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटा
बताया जा रहा है कि तीखी बहस और गाली गलौज करने के बाद गुप्ता भाईयों ने राव पर हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गए। कानून के शिकंजे से बचने के लिए दोनों इलाके में ही छिप गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।. मौके पर छानबीन के दौरान कुछ चश्मदीदों ने आरोपियों की डिटेल्स पुलिस से साझा की, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोनों की तलाश शुरू की।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किये गए पोस्ट से हत्या का सुराग मिला. जिसके बाद पुलिस फौरन दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना हुई। दोनों भाई को अपराध के दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
Published on:
09 Jul 2022 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
