
मुंबई में एयर होस्टेस की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Air Hostess Murder in Mumbai: मुंबई के पवई इलाके में ट्रेनी एयर होस्टेस की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी बिक्रम अटवल (Bikram Atwal) ने पूछताछ में बताया कि उसका इरादा 23 वर्षीय एयर होस्टेस के साथ दुष्कर्म करने का था। अंधेरी कोर्ट (Andheri Court) ने उसे युवती की हत्या और बलात्कार के प्रयास के आरोप में तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, पीड़िता और 40 वर्षीय आरोपी के बीच कई बार बहस होने की जानकारी सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, बिक्रम अटवल ने 3 सितंबर को 23 वर्षीय एयर होस्टेस की हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि वारदात वाले दिन आरोपी से युवती की हाथापाई हुई। जब आरोपी ने उस पर हंसिये से हमला किया तो महिला ने कथित तौर पर हत्यारे को पकड़ लिया। वह हत्यारे का धारदार हंसिया पकड़ने में कामयाब रही और लकड़ी की चीज से उसके सिर और हाथ पर वार कर दिया। हालांकि कुछ ही पल में हत्यारे ने उस पर फिर हमला किया. । एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "अगर युवती ने आरोपी को थोड़ी और ताकत से पीटा होता तो आज कहानी कुछ और होती।" यह भी पढ़े-मुंबई में एयर होस्टेस की गला रेतकर हत्या, इमारत का सफाई कर्मचारी गिरफ्तार
एयर होस्टेस और आरोपी में हुआ था विवाद
घटना रविवार रात को सामने आई जब एयर होस्टेस का एक दोस्त मरोल (Marol News) के एनजी कॉम्प्लेक्स (NG Complex) में उसके फ्लैट में गयी। जहाँ पीड़िता खून से लथपथ पड़ी थी। पवई पुलिस ने बाद में आरोपी बिक्रम को पकड़ लिया। उसके चेहरे और हाथ पर चोट के निशान भी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने यह भी बताया कि वह युवती के साथ बलात्कार करने के इरादे से घर में घुसा था।
पवई पुलिस हत्या में इस्तेमाल की गए धारदार हथियार को बरामद करने का प्रयास कर रही है। पुलिस आरोपी की मेडिकल जांच भी करवा रही हैं। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी और पीड़िता के बीच शुक्रवार और रविवार की सुबह तीखी बहस हुई थी। मृतक एयर होस्टेस छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) की मूल निवासी थीं। आरोपी के मन में उसके प्रति नफरत की भावना थी।
दरिंदे से भिड़ी थी पीड़िता
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी बिक्रम पीड़िता के साथ बलात्कार करने के इरादे से उसके फ्लैट के अंदर घुसा था। उसने अपने कपड़े में हसियां छिपा रखी थी। एयर होस्टेस युवती ने जब विरोध किया तो उसने डर के मारे उसका गला काट दिया। आरोपी बिक्रम अटवल के चेहरे और गर्दन पर खरोंच के निशान हैं। इससे साफ है कि एयर होस्टेस ने खुद को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया था। कथित तौर पर हत्या करने के बाद बिक्रम हंसिया और अपने कपड़े लगे खून को साफ करने के लिए शौचालय में गया था।
वारदात के बाद आरोपी बिक्रम अपने कपड़े बदलने के लिए अपने घर गया लेकिन खून के दाग लगे होने की वजह से वह अपने घर में जाने से डर रहा था। पुलिस के मुताबिक, जब बिक्रम की पत्नी ने उससे उसके चोटों के बारे में पूछा तो उसने कहा कि टूटा हुआ शीशा उठाते समय वह जख्मी हुआ है। पुलिस ने कहा कि, आरोपी बहुत गुस्सैल है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में और धाराएं जोड़ेगी।
Published on:
06 Sept 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
