25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा, पॉजिटिविटी रेट 5% के पार

Coronavirus in Mumbai: बीएमसी द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना वायरस से संक्रमित 71 मामलों में से 65 को कोई लक्षण (Asymptomatic) नहीं हैं। हालांकि शहर में कोविड-19 की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.5 फीसदी तक पहुंच गई है।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 19, 2023

Mumbai_covid-19_case_hike.jpg

मुंबई में कोविड--19 के मरीज बढ़े

Mumbai COVID-19 Cases: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे है। पिछले तीन हफ्तों के आंकड़ों पर गौर करें तो शहर में कोविड-19 के मामले आठ गुना बढ़े हैं। शनिवार को मुंबई में कोविड-19 के 71 नए मरीज मिले, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 246 हो गई।

बीएमसी द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना वायरस से संक्रमित 71 मामलों में से 65 को कोई लक्षण (Asymptomatic) नहीं हैं। हालांकि शहर में कोविड-19 की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.5 फीसदी तक पहुंच गई है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में H3N2 वायरस से ज्यादा घातक है स्वाइन फ्लू, इस साल मिले 324 मरीज, 3 की मौत

25 फरवरी को शहर में कोविड-19 के केवल 32 सक्रिय मामले थे। लेकिन 18 मार्च तक यह संख्या बढ़कर 246 हो गई। इनमें से अभी 11 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि अच्छी बात यह है कि वायरस के लक्षण वाले मामलों का अनुपात बेहद कम है। 90 प्रतिशत से अधिक मामले ऐसे है, जिनमें मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है। अभी एक मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है।

बीएमसी के अनुसार, मुंबई में कोरोना वायरस के ज्यादातर मामले ऊंची इमारतों से हैं। जिसमें से 21 मामले ए- वार्ड में पाए गए, जिसमें पॉश फोर्ट और कोलाबा इलाका शामिल हैं। जबकि 21 मामले के-वेस्ट वार्ड यानी अंधेरी पश्चिम और विले पार्ले पश्चिम से हैं। जबकि एस-वार्ड के भांडुप इलाके में कोरोना वायरस के 15 मामले हैं।

हालांकि, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो के बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण होने पर मुंह को रूमाल से ढकने की सलाह दी है, लेकिन मास्क अनिवार्य नहीं किया है। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि शहर में स्थिति नियंत्रण में है।

मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 के मिले थे 36 केस-