24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: सांताक्रूज में 8 मंजिला इमारत में लगी आग, 1 की मौत, रहवासियों की सूझबूझ से टला हादसा

Mumbai Fire: शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना है। वकोला पुलिस (Vakola Police) ने घटना में किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है। पुलिस ने घटना में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 08, 2023

mumbai Santacruz fire

मुंबई के सांताक्रूज में आग लगने से बुजुर्ग की मौत

Mumbai Santacruz News: मुंबई के सांताक्रूज इलाके में शनिवार को एक आवासीय इमारत में आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, आज तड़के सांताक्रूज (पूर्व) के कलिना क्षेत्र में स्थित 7 मंजिला प्राइड ऑफ कलिना बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई थी।

मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि तीसरी मंजिल पर स्थित बंद फ्लैट में आग लगी। जिसके कारण तीसरी मंजिल के पैसेज में धुआं भर गया। आग लगने की घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान 85 वर्षीय नागिन पटेल (Nagin Patel) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि धुएं की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है। पटेल को अचेत हालत में वीएन देसाई अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में इंसानियत शर्मसार, पति को बंधक बनाकर 11 लोगों ने महिला से किया रेप

फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले पड़ोसियों ने इमारत में लगे अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश की। जिस वजह से आग बढ़ नहीं सकी।

बीएमसी ने कहा कि चार फायर ब्रिगेड गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था और आग पर काबू पा लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड ने एक घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया। चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों, तीन पानी के टैंकरों को मौके पर लगाया गया था। हालांकि, पटेल फ्लैट के अंदर मृत पाए गए।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक के परिवार के सदस्य एक अलग घर में रहते थे और उन्होंने पटेल के लिए एक केयरटेकर रखा था, जो दिन के समय उसकी देखभाल करता था। जबकि रात में पटेल अकेले रहते थे।

अधिकारी ने कहा कि यह आग मामूली थी। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना है। वकोला पुलिस (Vakola Police) ने घटना में किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है। पुलिस ने घटना में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।