
मुंबई के सांताक्रूज में आग लगने से बुजुर्ग की मौत
Santacruz Galaxy Hotel Fire: मुंबई से दुखद खबर आई है। रविवार को शहर के सांताक्रूज इलाके में एक होटल में आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मुंबई के गैलेक्सी होटल में दोपहर 1 बजे के करीब आग लगी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर करीब 1.17 बजे गैलेक्सी होटल की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। अधिकारियों ने बताया कि सांताक्रूज पूर्व के प्रभात कॉलोनी इलाके में स्थित गैलेक्सी होटल में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। यह भी पढ़े-ठाणे: भिवंडी में 3 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर, पुलिसकर्मी जख्मी
सांताक्रूज पुलिस ने बताया कि गैलेक्सी होटल में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हुए हैं। होटल के इमारत के अंदर मौजूद सभी लोगों को निकाल लिया गया हैं। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। फ़िलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है।
फायर ब्रिगेड अधिकारी पीजी दुधल (PG Dudhal) ने कहा, "हमने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की और आठ लोगों को बचाया। तीन घायलों को वीएन देसाई अस्पताल में भेजा गया, जहाँ उन्हें तीनों को मृत घोषित कर दिया गया... आग दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 204 में लगी थी और यह तीसरी मंजिल तक फैल गई। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।"
इस अग्निकांड में होटल में मौजूद पांच लोग झुलस गये थे। इनमें से रूपल कांजी उम्र 25 साल, किशन उम्र 28 साल, कांतिलाल गोरधन उम्र 48 साल की मौत हो गई है। वहीं, फायर ब्रिगेड के मुताबिक, अल्फा वखारिया उम्र 19 साल और मंजुला वखारिया उम्र 49 साल घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अब खतरे से बाहर है।
Published on:
27 Aug 2023 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
