28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai University ने जारी किए रिजल्ट

एमएससी समेत एमए की परिणाम घोषित

3 min read
Google source verification
Mumbai University ने जारी किए रिजल्ट

Mumbai University ने जारी किए रिजल्ट

मुंबई. मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से एमएससी भाग एक और दो (आइडल फ्रेश), एमएफएम सत्र 2 और बीई (इलेक्ट्रॉनिक्स) सत्र आठ समेत एमई (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) सत्र दो के परिणामों की घोषणा की गई है। साथ ही एमए (एंटरटेनमेंट मीडिया एंड एडवर्टाइजमेंट) सत्र 4, एमएड सत्र 2, एमफिल (डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज) फेस 1 और एमकॉम (ई-कॉमर्स) के सत्र 2 समेत एमकॉम (ई-कॉमर्स) सत्र 4 के परिणाम भी घोषित किए गए हैं। वहीं एमए भाग 1 और 2 जून 2019 में हुई परीक्षाओं के परिणामों की भी घोषणा हुई है।


एमएफएम सत्र 2 का रिजल्ट 86.10 प्रतिशत
एमएससी भाग 1 की परीक्षा के लिए 613 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 543 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से 227 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं और इसका परिणाम 44.34 प्रतिशत रहा है। एमएससी भाग 2 की परीक्षा में 266 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 260 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और इनमें से 172 छात्र पास हुए हैं, जबकि इसका रिजल्ट 66.41 प्रतिशत रहा है। एमएफएम सत्र 2 की परीक्षा के लिए 390 छात्रों में से 322 छात्र पास हुए हैं और इसका रिजल्ट 86.10 प्रतिशत रहा है।

एमए मैकेनिकल इंजीनियरिंग का 83.21 प्रतिशत...
इसी तरह बीई इलेक्ट्रॉनिक्स सत्र 8 की परीक्षा के लिए 12 छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिनमें से 3 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और इनमें से सिर्फ एक विद्यार्थी ही पास हो सका, जबकि इसका रिजल्ट 20 प्रतिशत रहा है। एमए मैकेनिकल इंजीनियरिंग सत्र 2 की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों में से 29 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से सिर्फ 25 छात्र पास हुए और इसका रिजल्ट 83.21 प्रतिशत रहा।

एमएड सत्र 2 का 56.32 प्रतिशत रिजल्ट...
एमए (एंटरटेनमेंट मीडिया एंड एडवरटाइजमेंट) सत्र 4 की परीक्षा के लिए 158 छात्रों ने आवेदन किया था जिनमें से 157 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और इनमें 108 छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि इसका रिजल्ट 79.41 प्रतिशत रहा। एमएड सत्र 2 की परीक्षा के लिए 87 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 86 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और इनमें 49 छात्र पास हुए, जबकि इसका रिजल्ट 56.32 प्रतिशत रहा।

एमकॉम (ई-कॉमर्स) का रिजल्ट 100 प्रतिशत...
एमफिल डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज फेज 1 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों में से 31 छात्र पास हुए हैं, जबकि इसका रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। एमकॉम (ई-कॉमर्स) सत्र दो परीक्षा में पंजीकरण करने वाले छात्रों में 1 छात्र परीक्षा में शामिल हुआ और वह पास भी हो गया, जबकि इसका रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। एमकॉम (ई-कॉमर्स) सत्र 4 परीक्षा में पंजीकरण करने वाले छात्रों में से 327 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 23 छात्र इस परीक्षा में पास हुए और इसका रिजल्ट 71.88 प्रतिशत रहा।

एमए भाग 2 का 90.39 प्रतिशत...
एमए भाग 1 परीक्षा के लिए 4 हजार 132 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3 हजार 009 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और इनमें 1 हजार 764 छात्र पास हुए, जबकि इसका रिजल्ट 69.92 प्रतिशत रहा। एमए भाग 2 परीक्षा में 2 हजार 747 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से 2 हजार 406 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 2 हजार 031 छात्र पास हुए, जबकि इसका रिजल्ट 90.39 प्रतिशत रहा।

पुनर्मूल्यांकन के लिए कर सकते हैं आवेदन...
इन परिणामों के लिए विशेष टीम के साथ सुचारु रूप से काम किया गया है। किसी भी छात्र को कोई परेशानी न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा गया। वहीं परीक्षा नियंत्रक विनोद पाटील के मार्गदर्शन में परीक्षा विभाग और कंप्यूटर विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सटीक योजना बनाई और समय पर परिणाम घोषित करने के लिए कड़ी मेहनत की। बहरहाल, इन परिणामों को मुंबई यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट (www.mu.ac.in) पर भी देखा जा सकता है और छात्रों को पुनर्मूल्यांकन के लिए निर्धारित समय में आवेदन करना होगा।