26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई के हजारों घरों में 31 अक्टूबर को नहीं आएगा BMC का पानी, जानें- किन इलाकों में कब होगी कटौती

Mumbai Water Cut: प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से पर्याप्त पानी रखने और इसका विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील की गई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 30, 2023

water_cut_in_mumbai_thane.jpg

मुंबई में कई इलाकों में नहीं आएगा पीने का पानी

Water Cut in Goregaon, Jogeshwari, Andheri Juhu Santacruze: मुंबई के कुछ हिस्सों में मंगलवार को बीएमसी के पानी की कटौती होने वाली है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि पश्चिमी उपनगरों में अंधेरी, जोगेश्वरी और गोरेगांव के कई इलाकों में 31 अक्टूबर को लगभग 15 घंटे तक पानी की कटौती होगी। कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बिलकुल नहीं होगी।

बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में बिछाई गई नई मुख्य पानी की लाइन को वर्सोवा आउटलेट से जोड़ने का काम किया जाएगा। जिस वजह से जलापूर्ति बंद रहेगी। बीएमसी ने इन इलाकों के निवासियों से पानी का संयमित तरीके से इस्तेमाल करने की अपील की है। यह भी पढ़े-Weather Update: महाराष्ट्र में गुलाबी ठंड की दस्‍तक, इन जिलों में बारिश का अनुमान, जाने इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?


क्यों होगी पानी की कटौती?

आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को सुबह 8 बजे से रात 11 बजे के बीच मरम्मत कार्य के दौरान पानी की सप्लाई बंद रहेगी। बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि इस अवधि के दौरान वेरावली-1 और 2 जलाशयों का स्ट्रक्चरल ऑडिट भी किया जाएगा। इस जलाशय से मुंबई उपनगरों के सभी प्रमुख इलाकों में पानी की आपूर्ति होती हैं।

मुंबई के किन इलाकों में नहीं आएगा पानी?

पूरे के/पूर्व वार्ड के अंधेरी पूर्व और जोगेश्वरी क्षेत्रों में और के/पश्चिम वार्ड में जुहू, मोरागांव और सांताक्रूज़ पश्चिम में पानी की कटौती होगी। वहीँ, बांदीवली पहाड़ी (Bandivali Hill) क्षेत्र भी प्रभावित होगा। इसके अलावा, अंधेरी और गोरेगांव के बीच लगभग सभी इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। बिंबिसार नगर (Bimbisar Nagar) में पानी आयेगा, लेकिन पानी का प्रेशर काफी कम हो सकता है।


पूरे दिन पानी की आपूर्ति होगी प्रभावित!


नगर निकाय के एक अधिकारी ने कहा कि भले ही कुछ स्थानों पर पानी की आपूर्ति होगी, लेकिन पहले से पर्याप्त मात्रा में पानी जमा करने की अपील निवासियों से की जाती है। क्योंकि जिन इलाकों में पानी आयेगा भी वहां दबाव बहुत कम हो सकता है। जिससे पूरे दिन पानी की आपूर्ति प्रभावित होने की उम्मीद है।