
भांडुप में पानी की कटौती
Water Cut in Mumbai: मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। प्रमुख पाइपलाइन (Water Supply Affected in Mumbai) के क्षतिग्रस्त होने के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति 29 मार्च तक प्रभावित रहेगी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सोमवार को एक बयान में कहा, मुंबई के कई हिस्सों में 27 मार्च से 29 मार्च तक 15 प्रतिशत पानी का कटौती का सामना करना पड़ेगा।
बीएमसी (BMC) के मुताबिक, 27 मार्च को रात 10 बजे से 29 मार्च को रात से 10 बजे तक पूर्वी उपनगरों के अधिकांश इलाकों के साथ-साथ शहर के 11 नगरपालिका वार्डों में 48 घंटों के लिए 15 प्रतिशत पानी की कटौती होगी। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता ने की 61 हजार यूनिट बिजली की चोरी, महावितरण ने ठोका 10.47 लाख का जुर्माना
नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) द्वारा किये जा रहे एक निर्माण कार्य के दौरान बीएमसी की पानी सप्लाई करने वाली पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसकी वजह से उस स्थान पर बड़ी मात्रा में पानी का रिसाव हो रहा है।
बीएमसी के मुताबिक, मुंबई के ए-वार्ड (चर्चगेट, कोलाबा), बी-वार्ड (डोंगरी, सैंडहर्स्ट रोड), ई-वार्ड (भायखला), एफ/साउथ-वार्ड (परेल) और एफ/नॉर्थ वार्ड (एंटॉप हिल, सायन) क्षेत्रों के निवासियों को पानी की कटौती की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
जबकि पूर्वी उपनगरों की बात करें तो टी-वार्ड (मुलुंड), एस-वार्ड (भांडुप, नाहुर, कांजुरमार्ग और विक्रोली), एन-वार्ड (विक्रोली, घाटकोपर), एल-वार्ड (कुर्ला), एम/पूर्व-वार्ड (गोवंडी, शिवाजी नगर) और एम/पश्चिम-वार्ड (चेंबूर पश्चिम) में रहने वाले लोग पानी की कटौती की वजह से प्रभावित होंगे।
Published on:
28 Mar 2023 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
