11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video: मुंबई के हजारों घरों में पानी की कटौती, पवई में पाइपलाइन फटने से घर और गाड़ियां डूबीं

Mumbai Water Cut : तानसा झील मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली सात झीलों में से एक है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 23, 2024

Powai pipeline Burst

Powai Pipeline Burst Video : मुंबई के लाखों लोगों तक पानी पहुँचाने वाली तानसा पाइपलाइन (Tansa pipeline) शुक्रवार दोपहर को पवई के आरे कॉलोनी (Aarey colony) में फट गई। इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। 1800 मिमी व्यास वाली विशालकाय पाइप फटने से कई घरों में पानी घुस गया। पानी का रिसाव इतना तेज था कि कुछ घरों और वाहनों को बड़ा नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़े-Maharashtra Bandh: कल नहीं बंद होगा महाराष्ट्र! हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद विपक्ष का बड़ा फैसला

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक, इस रिसाव के कारण दादर, अंधेरी, बांद्रा, वर्ली, माहीन और लोअर परेल के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। बीएमसी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12.46 बजे पवई के आरे कॉलोनी में गौतम नगर में पानी की पाइपलाइन में रिसाव होने की सूचना मिली। जिसके बाद पानी की बर्बादी रोकने के लिए वाल्व को बंद कर दिया गया।

पाइपलाइन फटने का वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल -

तानसा पाइपलाइन में बड़े पैमाने पर रिसाव के कारण दादर, माहिम, माटुंगा, अंधेरी पूर्व, विलेपार्ले, बांद्रा (पूर्व), बांद्रा टर्मिनस, सांताक्रूज़, माहिम और माटुंगा सहित मुंबई के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। तानसा झील मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली सात झीलों में से एक है।

एक अधिकारी के मुताबिक, मरम्मत का काम चल रहा है। इससे पानी सप्लाई रोकने के कारण मुंबई के के/ईस्ट, एच/ईस्ट और जी/नॉर्थ वार्ड में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। जब तक रिसाव को पूरी तरह से ठीक नहीं किया जाता, इस चैनल से पानी आपूर्ति शुरू नहीं की जा सकती है।