Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई के हजारों घरों मे 26-27 अप्रैल को नहीं आएगा पानी, जानें- किन इलाकों में कब होगी कटौती

Mumbai Water Cut : अधिकारियों ने कहा कि आवश्यक कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कर जलापूर्ति बहाल की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 25, 2025

Mumbai Water Cut update

मुंबईवासियों के लिए एक जरुरी खबर है। घाटकोपर पश्चिम क्षेत्र में प्रस्तावित जलापूर्ति से जुड़े विभिन्न कार्यों के चलते आगामी दो दिन 26 अप्रैल की सुबह 10 बजे से 27 अप्रैल सुबह 10 बजे तक कई इलाकों में जलापूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने नागरिकों से अपील की है कि वे पहले से ही पानी का भंडारण कर आवश्यक तैयारी कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

घाटकोपर (एन वॉर्ड) क्षेत्र (Ghatkopar Water Cut)-

भटवाडी, बर्वेनगर, महापालिका कालोनी, काजूटेकड़ी, रामजी नगर, राम जोशी मार्ग, आजाद नगर, अकबरलाला कंपाउंड, पारसीवाडी, सोनिया गांधी नगर, नामदार बालासाहेब देसाई कालोनी, आनंदगड से जलापूर्ति होने वाला क्षेत्र, शंकर मंदिर, राम नगर, हनुमान मंदिर, राहुल नगर, कैलास नगर, संजय गांधी नगर, वर्षा नगर, जय मल्हार नगर, खंडोबा टेकड़ी, डी एंड सी महापालिका कालोनी, रायगड विभाग, विक्रोली पार्क साईट का कुछ हिस्सा, यशवंत नगर, गावदेवी, पठान चाल, अमृतनगर, इंदिरा नगर, कातोडीपाडा, भीमनगर, माझगांव डॉक कॉलनी, सिद्धार्थ नगर, आंबेडकर नगर आदि इलाकों में शनिवार को पानी नहीं आएगा।

कुर्ला (एल वॉर्ड) क्षेत्र (Kurla Water Cut)-

असल्फा गांव, एन.एस.एस. मार्ग, होमगार्ड कालोनी, नारायण नगर, साने गुरूजी केंद्र, हिल नंबर तीन, अशोक नगर, हिमालय सोसायटी, संजय नगर, समता नगर आदि इलाकों में शनिवार को पानी नहीं आएगा। जबकि संघर्ष नगर, खैरानी रोड, यादव नगर, जे.एम.एम. मार्ग, लक्ष्मीनारायण मंदिर मार्ग, कुलकर्णी वाडी, मोहिली वॉटर चैनल, भानुशाली वाडी, परेरा वाडी आदि इलाकों में रविवार को पानी नहीं आएगा।

बीएमसी ने कहा है कि आवश्यक कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कर जलापूर्ति बहाल की जाएगी। इस दौरान नागरिकों से अनुरोध है कि वे पानी का भंडारण करें और उसका विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करें।