
मुंबईवासियों के लिए एक जरुरी खबर है। घाटकोपर पश्चिम क्षेत्र में प्रस्तावित जलापूर्ति से जुड़े विभिन्न कार्यों के चलते आगामी दो दिन 26 अप्रैल की सुबह 10 बजे से 27 अप्रैल सुबह 10 बजे तक कई इलाकों में जलापूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने नागरिकों से अपील की है कि वे पहले से ही पानी का भंडारण कर आवश्यक तैयारी कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।
भटवाडी, बर्वेनगर, महापालिका कालोनी, काजूटेकड़ी, रामजी नगर, राम जोशी मार्ग, आजाद नगर, अकबरलाला कंपाउंड, पारसीवाडी, सोनिया गांधी नगर, नामदार बालासाहेब देसाई कालोनी, आनंदगड से जलापूर्ति होने वाला क्षेत्र, शंकर मंदिर, राम नगर, हनुमान मंदिर, राहुल नगर, कैलास नगर, संजय गांधी नगर, वर्षा नगर, जय मल्हार नगर, खंडोबा टेकड़ी, डी एंड सी महापालिका कालोनी, रायगड विभाग, विक्रोली पार्क साईट का कुछ हिस्सा, यशवंत नगर, गावदेवी, पठान चाल, अमृतनगर, इंदिरा नगर, कातोडीपाडा, भीमनगर, माझगांव डॉक कॉलनी, सिद्धार्थ नगर, आंबेडकर नगर आदि इलाकों में शनिवार को पानी नहीं आएगा।
असल्फा गांव, एन.एस.एस. मार्ग, होमगार्ड कालोनी, नारायण नगर, साने गुरूजी केंद्र, हिल नंबर तीन, अशोक नगर, हिमालय सोसायटी, संजय नगर, समता नगर आदि इलाकों में शनिवार को पानी नहीं आएगा। जबकि संघर्ष नगर, खैरानी रोड, यादव नगर, जे.एम.एम. मार्ग, लक्ष्मीनारायण मंदिर मार्ग, कुलकर्णी वाडी, मोहिली वॉटर चैनल, भानुशाली वाडी, परेरा वाडी आदि इलाकों में रविवार को पानी नहीं आएगा।
बीएमसी ने कहा है कि आवश्यक कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कर जलापूर्ति बहाल की जाएगी। इस दौरान नागरिकों से अनुरोध है कि वे पानी का भंडारण करें और उसका विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करें।
Updated on:
25 Apr 2025 10:33 pm
Published on:
25 Apr 2025 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
