
भारतीय रेलवे
Mumbai News: पश्चिम रेलवे ने महत्वपूर्ण तकनीकी कार्यों के लिए मंगलवार को ब्लॉक की घोषणा की है। जिसके कारण मुंबई से आने-जाने वाली कुछ लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसके अलावा, रेलवे ने यात्रियों की भीड़ और सुविधा को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए हैं।
अधिकारिक बयान के मुताबिक, वलसाड-सूरत सेक्शन में बिलीमोरा-अमलसाड के बीच पीएससी स्लैब के साथ पुल संख्या-373 के स्टील गर्डर को बदलने और लेवल क्रॉसिंग संख्या 104 के बदले डुंगरी और बिलीमोरा के बीच 36 मीटर के 5 गर्डरों से जुड़े काम के लिए 2 जनवरी को 4.30 घंटे का ब्लॉक होगा। यह ब्लॉक मंगलवार को 12.15 बजे से 16.45 बजे तक रहेगा। इस अवधि में पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल और रेगुलेट किया जाएगा। यह भी पढ़े-रेलवे का बड़ा फैसला: भीड़ के चलते स्पेशल ट्रेनों के 1106 फेरे बढ़ाए, मुंबई-पुणे की ट्रेनें भी शामिल
मुंबई की इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर-
1 जनवरी को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 3 घंटा रीशेड्यूल किया जाएगा।
वहीँ, 1 जनवरी को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 2 घंटा रीशेड्यूल किया जाएगा। जबकि 2 जनवरी को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 1 घंटा 30 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 12925 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। जबकि 12216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीबरथ को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
भीड़ के चलते स्पेशल ट्रेन फेरे बढ़ाए
पश्चिम रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल अब 29 दिसंबर की बजाय 1 मार्च 2024 तक चलायी जाएगी। वहीँ, 09208 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 29 फरवरी तक चलेगी।
Published on:
01 Jan 2024 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
