6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हैलो, आपने पाकिस्तान के लिए जासूसी की है… मुंबई में महिला से 22 लाख रुपये की ठगी!

Mumbai News: मुंबई में जासूस होने का आरोप लगाकर साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग महिला से 22 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने खुद को एटीएस अधिकारी बताया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 19, 2025

Cyber ​​Crime

साइबर क्राइम (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

मुंबई में साइबर फ्रॉड का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप लगाकर एक 64 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला से 22.4 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने खुद को दिल्ली एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस का अधिकारी बताकर महिला पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का झूठा आरोप लगाया और फिर धमकाकर पैसे ऐंठ लिए।

पहली बार सामने आया ऐसा मामला

साइबर पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई में जासूसी के नाम पर ठगी का यह पहला मामला है। यह घटना दक्षिण मुंबई के गिरगांव इलाके की रहने वाली महिला के साथ हुई, जिसने बीते सप्ताह दक्षिण क्षेत्र साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़े-पहलगाम में सिंदूर उजाड़ने वाले मुनीर के साथ ट्रंप ने खाया खाना…क्या भारत में भी है सत्ता बदलने की मंशा? संजय राउत का बड़ा बयान

ऐसे दिया गया धोखे को अंजाम

बुजुर्ग महिला को जून की शुरुआत में अज्ञात नंबरों से तीन कॉल आए। फोन करने वालों ने खुद को दिल्ली एटीएस के अधिकारी प्रेम कुमार गुप्ता और जम्मू-कश्मीर बॉर्डर थाने से जुड़ा हुआ बताया। उन्होंने महिला से कहा कि उसके खिलाफ पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है और उसे 10 साल की जेल व 50 लाख रुपये जुर्माने का सामना करना पड़ेगा।

विश्वास दिलाने के लिए जालसाजों ने महिला को फर्जी आईडी कार्ड की तस्वीर भी भेजी। गिरफ्तारी और बदनामी के डर के चलते पीड़िता ने 5 से 10 जून के बीच ठगों के विभिन्न बैंक खातों में कुल 22.4 लाख रुपये जमा कर दिए।

मामला दर्ज, जांच जारी

पैसे ट्रांसफर करने के कुछ दिन बाद जब जालसाजों की ओर से कॉल आना बंद हुआ, तब महिला को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उसने 13 जून को साइबर पुलिस से संपर्क किया। महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर पुलिस अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।