Maharashtra News: नागपुर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़, एक हजार से ज्यादा वाहनों के पास नहीं है फिटनेस सर्टिफिकेट
मुंबईPublished: Sep 27, 2022 06:44:42 pm
महाराष्ट्र के नागपुर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर स्कूली वाहनों द्वारा अनदेखी की जा रही है। बता दें कि जिले के एक हजार से अधिक स्कूली वाहनों के पास फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं है।


School Bus
महाराष्ट्र के नागपुर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा की अनदेखी की वजह से तीनों क्षेत्रीय परिवहन ऑफिसों के अलावा नागपुर शहर और जिला पुलिस की कार्यप्रणाली भी अब सवालों के घेरे में आ गई है। राज्य परिवहन विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, नागपुर में स्कूली बसों और वैन समेत कम से कम 39 प्रतिशत वाहनों के पास जरूरी फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं है।