30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त को खुश करने के लिए पुलिस ने रिश्वत में मांगी तीन लडकिया

दोस्त को खुश करने के लिए पुलिस ने रिश्वत में मांगी तीन लडकिया नागपुर पुलिस आयुक्त ने एएसआई और हवालदार को किया निलंबित मुंबई से नागपुर गए पुलिस दोस्त को करना था खुश  

2 min read
Google source verification
दोस्त को खुश करने के लिए पुलिस ने रिश्वत में मांगी तीन लडकिया

दोस्त को खुश करने के लिए पुलिस ने रिश्वत में मांगी तीन लडकिया

मुंबई . मुंबई से नागपुर गए एक पुलिस दोस्त को खुश करने के लिए ब्यूटी पार्लर संचालिका से रिश्वत में तीन लड़कियों की मांग किए जाने का मामला सामने आया है | इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो के भंडारा यूनिट जाल बिछाकर रिश्वत में लड़की की मांग करने वाले नागपुर पुलिस के एएसआई और हवलदार को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नागपुर के प्रताप नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है| जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने दोनों को निलंबित कर दिया है |
जानकारी अनुसार नागपुर आयुक्त ने नागपुर पुलिस के सोशल सर्विस विभाग के एएसआई दामोधर राजुरकर (56) और हवलदार शीतलाप्रसाद मिश्रा (51) को निलंबित किया है | नागपुर की रहने वाली लड़की वंही पर ब्यूटी पार्लर एंड स्पा सेंटर चलाती है इस स्पा सेंटर पर काफी समय पहले नागपुर के वाड़ी पुलिस और सोशल सर्विस टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की थी | इसके बाद से सोशल सर्विस विभाग के एएसआई दामोधर राजुरकर (56) और हवलदार शीतलाप्रसाद मिश्रा (51) ने एमपीडीए अंतर्गत कार्यवाई नहीं करने के लिए युवती से रिश्वत की मांग करना शुरू किया | शुरुवात में पैस मांग रहे थे | लेकिन कुछ समय बाद मौज मस्ती करने के लिए तीन लड़की की मांग करने लगे | इसके लिए बार बार लड़की को फोन कर परेशान करने लगे | जिसके बाद लड़की ने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज कराया | इस मामले में भंडारा एंटी करप्शन को जांच कर कार्यवाई करने का आदेश दिया गया | मामले में भंडारा एंटी करप्शन यूनिट ने 31 अगस्त को शिकायतकर्ता लड़की के साथ सिविल ड्रेस में सोशल सर्विस विभाग | वंहा सिविल ड्रेस में गए अधिकारी के सामने ही दामोधर और शीतलाप्रसाद ने रिश्वत में लड़की की मांग करना शुरू कर दिया | जिसके बाद मंगलवार को नागपुर के प्रतापनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है | इसके बाद नागपुर पुलिस आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है | दामोधर लड़कियों की मांग मुंबई से आए एक पुलिस दोस्त के सेवा में देने वाला था | इसके लिए पुलिस जल्द ही उस पुलिस दोस्त से भी पूछताछ कर सकती है |