
नायर अस्पताल को मिली थीं रैगिंग की चार शिकायतें
मुंबई. रैङ्क्षगग रोकने से जुड़े बीवाईएल नायर अस्पताल के दावों की पोल खुल गई है। 2014 से लेकर अब तक अस्पताल प्रशासन को जूनियर डॉक्टरों/छात्रों से रैगिंग की चार से अधिक शिकायतें मिली हैं। शिकायतों की यह संख्या बहुत मायने रखती है। आरटीआई कार्यकर्ता शकील शेख की ओर से मांगी गई जानकारी से यह खुलासा हुआ है। उल्लेखनीय है कि नायर हॉस्पिटल की जूनियर डॉक्टर पायल तड़वी ने कथित तौर पर वरिष्ठ डॉक्टरों की जातिगत टिप्पड़ी से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में तीन महिला डॉक्टर गिरफ्तार हैं, जिन्हें अब तक जमानत नहीं मिली है।
चल रही हैं विभिन्न जांचें...
ऐसा होने पर कमेटी पर कार्रवाई की जाएगी, डॉ. पायल तड़की आत्हत्या मामले की हो जांच में तो ऐसा कुछ पता नहीं चला है कि अक्टूबर 2018 में टोल फ्री नं. पर कोई शिकायत आई थी। हालांकि इस मामले में क्राइम से लेकर राज्य स्तर तक विभिन्न तरह की जांच चल रही हैं। अभी इस मामले में कुछ ज्यादा बात करना उचित नहीं होगा।
- डॉ. रमेश भरमाल, डीन, नायर हॉस्पिटल
Published on:
09 Jul 2019 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
