30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नायर अस्पताल को मिली थीं रैगिंग की चार शिकायतें

शिकायतों की यह संख्या बहुत मायने रखती है आरटीआई कार्यकर्ता शकील शेख की ओर से मांगी गई जानकारी से यह खुलासा हुआ

less than 1 minute read
Google source verification
Patrika Pic

नायर अस्पताल को मिली थीं रैगिंग की चार शिकायतें

मुंबई. रैङ्क्षगग रोकने से जुड़े बीवाईएल नायर अस्पताल के दावों की पोल खुल गई है। 2014 से लेकर अब तक अस्पताल प्रशासन को जूनियर डॉक्टरों/छात्रों से रैगिंग की चार से अधिक शिकायतें मिली हैं। शिकायतों की यह संख्या बहुत मायने रखती है। आरटीआई कार्यकर्ता शकील शेख की ओर से मांगी गई जानकारी से यह खुलासा हुआ है। उल्लेखनीय है कि नायर हॉस्पिटल की जूनियर डॉक्टर पायल तड़वी ने कथित तौर पर वरिष्ठ डॉक्टरों की जातिगत टिप्पड़ी से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में तीन महिला डॉक्टर गिरफ्तार हैं, जिन्हें अब तक जमानत नहीं मिली है।

चल रही हैं विभिन्न जांचें...
ऐसा होने पर कमेटी पर कार्रवाई की जाएगी, डॉ. पायल तड़की आत्हत्या मामले की हो जांच में तो ऐसा कुछ पता नहीं चला है कि अक्टूबर 2018 में टोल फ्री नं. पर कोई शिकायत आई थी। हालांकि इस मामले में क्राइम से लेकर राज्य स्तर तक विभिन्न तरह की जांच चल रही हैं। अभी इस मामले में कुछ ज्यादा बात करना उचित नहीं होगा।
- डॉ. रमेश भरमाल, डीन, नायर हॉस्पिटल