20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेता प्राण के नाम पर रखा गया मुंबई में चौक का नाम,अब कहलाएगा “पद्मभूषण प्राण चौक”

उन्होंने लगभग 400 फिल्मों में काम किया...

2 min read
Google source verification
प्राण

प्राण

(मुंबई): भारतीय सिनेमा जगत के कई ऐसे सितारें रहे है जिन्होंने अपने हुनर से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। इन अभिनेताओं और अदाकराओं के अभिनय ने जैसे सभी के मन में छाप सी छोड दी है। ऐसे ही एक कलाकार रहे प्राण जिनके अभिनय का लोहा पूरी दुनिया ने माना और जिनके एक्टिंग को लोग भूलाए नहीं भलते है। यहीं कारण रहा कि अभिनय के क्षेत्र में अद्धितिय योगदान देने के लिए उन्हें कई पुरस्कारों मिले साथ ही भारत सरकार ने भी उन्हें पद्यभूषण से नवाजा। प्राण के इसी अभिनय को याद रखने के लिए मुंबई में एक चौक का नाम पद्यभूषण प्राण चौक रखा गया।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बांद्रा इलाके में सोमवार को एक चौक का नाम बदल कर 'पद्मभूषण प्राण चौक' रखा गया। भारतीय सिनेमा में अपूर्व योगदान के लिए दिवंगत अभिनेता प्राण के नाम पर पर चौक का नामकरण किया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में इंडस्ट्री के सितारे मौजूद रहे। इनमे से कई अभिनेता वह थे जिन्होंने प्राण के साथ फिल्मों में काम किया और कई ऐसे भी थे जिन्होंने उन्हें देखकर एक्टिंग का हुनर सिखा। प्राण को याद करके सभी की आखें नम हो गई,पर सभी इस बात से खुश थे उनके नाम से अब इस चौक को जाना जाएगा।


बता दें कि प्राण का जन्म 12 फरवरी 1920 को हुआ। उनके पिता सरकारी ठेकेदार थे और सडके व पुल बनाने के ठेके लिया करते थे। बडे होकर प्राण उनके काम में हाथ बटाने लगे। बाद में लाहौर के मशहूर पटकथा लेखक वली मोहम्मद से उनकी मुलाकात हुई। वली ने फिल्मों में काम करने का प्रस्ताव प्राण के सामने रखा। प्राण ने एक बार इससे इंकार कर दिया पर बाद में हां कर दी। यमला जट फिल्म से उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत की और कभी पीछे मुड के नहीं देखा। 1940 से 1990 तक उन्होंने फिल्मों में हिरो व विलेन की भूमिका निभाई। खलानायक के तौर पर उनका काम दर्शकों द्धारा बहुत सराहा गया। 12 जुलाई 2013 को प्राण यह दुनिया छोड कर चले गए। उन्होंने लगभग 400 फिल्मों में काम किया।