13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘…तो संजय राउत को चप्पल से मारेंगे उद्धव और रश्मि ठाकरे’, नारायण राणे का सनसनीखेज दावा

Narayan Rane on Sanjay Raut: बीजेपी नेता नारायण राणे ने कहा, “हम विकास की राजनीति कर रहे हैं। मैं और मेरी पार्टी राज्य के विकास और रोजगार सृजन के लिए प्रयासरत हैं। लेकिन संजय राउत का कम से कम एक काम दिखाइए।“

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 07, 2023

narayan_rane_sanjay_raut.jpg

संजय राउत पर बिफरे नारायण राणे

Narayan Rane Vs Sanjay Raut: शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद संजय राउत और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बीच जारी जुबानी जंग और तेज हो गई है। शुक्रवार को संजय राउत ने बीजेपी नेता राणे पर कटाक्ष किया था, जिसके बाद आज नारायण राणे ने भी पलटवार करते हुए सनसनीखेज दावा किया है।

केंद्रीय एमएसएमई (MSME) मंत्री नारायण राणे ने कहा, “मेरे सांसद बनने के बाद संजय राउत मेरे पास आए और उन्होंने उद्धव ठाकरे और रश्मि ठाकरे के बारे में जो कुछ भी कहा, वह मैं एक बार उद्धव ठाकरे से मिलकर उन्हें बताऊंगा। मेरे बताने के बाद उद्धव और उनकी पत्नी रश्मि दोनों राउत को चप्पल से मारेंगे।“ यह भी पढ़े-CM योगी के मुंबई दौरे से फिर चढ़ा महाराष्ट्र का सियासी पारा, रांकपा-कांग्रेस और उद्धव गुट ने उठाये सवाल

दरअसल संजय राउत ने नारायण राणे को बिना सुरक्षा के चलने की चुनौती दी थी। राणे ने भी इस चुनौती को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, “संजय राउत ने मुझे बिना सुरक्षा के चलने की चुनौती दी। राउत मुझे बताएं कि कहां आना है, मैं आज ही वहां आने के लिए तैयार हूं।“

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत पर हमला बोलते हुए राणे ने कहा, “मेरा इतिहास शिवसेना को बनाने में है, शिवसेना को खत्म करने में नहीं। लेकिन संजय राउत ने शिवसेना को खत्म करने की सुपारी ली, आज वे शिवसेना को खत्म कर खुश हैं। राज्य में शिवसेना के 56 विधायक थे। अब केवल 12 बचे हैं और उन्हें भी राउत गंवाने की तैयारी में हैं।“

उन्होंने कहा, “हम विकास की राजनीति कर रहे हैं। मैं और मेरी पार्टी राज्य के विकास और रोजगार सृजन के लिए प्रयासरत हैं। लेकिन संजय राउत का कम से कम एक काम दिखाइए।“