4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nashik News: गोलगप्पा बेचने वाले दिव्यांग कपल ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

महाराष्ट्र के नासिक से एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं। इस महंगाई के दौर में जीवनयापन करना कितना मुश्किल है ये बात किसी से नहीं छुपी, रोज का खर्च चलाने के लिए साधारण इंसान को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि दिव्यांग और खासकर दिव्यांग लोगों को किस तरह की और कितनी परेशानियां झेलनी पड़ रही होंगी।

2 min read
Google source verification
nashik_couple.jpg

Nashik Couple

एक दिव्यांग की जिंदगी कितनी मुश्किल भरी होती है, इसका हम अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। कोई उन्हें दया की दृष्टि से देखता है तो कोई हीन दृष्टि से। कई दिव्यांगों ने ये साबित किया है कि सही अवसर मिले तो वो कामयाबी की सीढ़िया चढ़ने का भी दम रखते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक दिव्यांग दंपत्ति का वीडियो वायरल हुआ है।

हाल के दिनों में महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक ऐसे ही कपल का वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर लोग समझ जाएंगे कि मेहनत करने वाले किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानते और मुश्किलों को पार कर ही लेते हैं। इस महंगाई के दौर में जीवनयापन करना कितना मुश्किल है ये बात किसी से नहीं छुपी, रोज का खर्च चलाने के लिए साधारण इंसान को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे में दिव्यांग लोगों को किस तरह की और कितनी परेशानियां झेलनी पड़ रही होंगी। इसी कड़ी में एक दंपति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लॉफ हैरान और भावुक हो गए क्योंकि ये कपल दिव्यांग होते हुए भी पानी-पुरी का एक छोटा सा स्टॉल चलाता है। यह भी पढ़े: Mumbai News: दिवाली से पहले FDA की बड़ी कार्रवाई, मस्जिद बंदर में 400 किलो मिलावटी घी किया जब्त

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि ये कपल कस्टमर्स से इशारों में ऑर्डर लेते हैं और इशारों में ही ग्राहक मसालों तथा अन्य चीज की मात्रा कितनी होगी। इसके बाद महिला फाइनल टच देकर उसे कस्टमर्स को सौंप देती है। इसके बाद वह कपल इस बात की जानकारी भी इशारों से देता है कि यह सबकुछ उन्होंने घर पर ही बनाया है। दोनों जिस अंदाज में और जिस मेहनत से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं, उससे लोग यही कह रहे कि यह जीवन का असल फलसफा है।

यह स्टॉल नासिक में अडगांव नाका,जात्रा होटल के पास है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को तक चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अच्छा रेस्पोंस मिल रहा हैं।