19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NCP: शरद पवार गुट को चुनाव आयोग से राहत, अजित खेमे की नहीं मानी बात! जानें आज सुनवाई में क्या हुआ

NCP Crisis: सुनवाई के दौरान अजित पवार गुट की ओर से जोरदार दलील दी गई। शरद पवार पर नियमों की अनदेखी कर एनसीपी पार्टी चलाने का आरोप लगाया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 09, 2023

ncp_crisis_sharad_pawar_ajit_pawar.jpg

अजित पवार और शरद पवार

Sharad Pawar Vs Ajit Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर दावे को लेकर आज (9 अक्टूबर) दूसरी बार चुनाव आयोग (Election Commission) में प्रत्यक्ष सुनवाई हुई। इस दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार और डिप्टी सीएम अजित पवार की ओर से उनके वकील निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश हुए। सुनवाई के दौरान अजित पवार गुट की तरफ से जोरदार दलील दी गयी। शरद पवार पर नियमों की अनदेखी कर एनसीपी पार्टी चलाने का आरोप लगाया गया।

शरद पवार गुट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने आज सुनवाई खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि अजित दादा का गुट चुनाव आयोग को गलत जानकारी देकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। इसलिए आयोग ने उनके वकीलों को फटकार लगाई और आज की सुनवाई स्थगित कर दी। इस मामले की अगली सुनवाई 9 नवंबर को होगी। यह भी पढ़े-NCP की 'घड़ी' होगी फ्रीज? चुनाव आयोग के सामने चाचा-भतीजे गुट के वकीलों ने दी जोरदार दलीलें


जल्दबाजी में है अजित गुट- सिंघवी

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा "जुलाई में अजित पवार गुट ने याचिका दायर की थी, लेकिन अब वह मामले को तेजी से निपटाने के लिए चुनाव आयोग को गलत जानकारी दे रहे है... गैर क़ानूनी तौर पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे है। हालांकि चुनाव आयोग ने इस मामले की अगली सुनवाई 9 नवंबर को रखी है। उनकी (अजित पावत गुट) बहस पूरी हो चुकी है। अब हम 9 नवंबर को दलीलें देंगे।"

फेक हलफनामा देने का आरोप

सिंघवी ने अजित पवार गुट पर फर्जी जानकारी देने का आरोप लगाते हुए कहा, भले ही हमारे पास अपनी दलीलें पेश करने के लिए कम समय है, फिर भी हमें उनके 9000 हलफनामों में गलतियाँ मिली हैं। उन्होंने कहा, “हमारी बहस अभी शुरू नहीं हुई है। लेकिन हजारों हलफनामे में त्रुटियां मिली है। इस सुनवाई को जल्द खत्म करने की कोशिश अजित गुट की ओर से की जा रही है। इसके अलावा, याचिकाकर्ताओं ने हमारे तर्क को समय नहीं देने की कोशिश की, लेकिन चुनाव आयोग ने उनके प्रयास को विफल कर दिया।"

अजित गुट की दलीलें खत्म

उन्होंने कहा, "अजित पवार गुट के 9 हजार हलफनामों में त्रुटियाँ मिलीं हैं। इसमें मृत लोगों के हलफनामे, फेक हलफनामे, जाल-साजी वाले हलफनामे आदि को हमने पकड़े है। हमने कम समय में यह त्रुटियाँ पाई है। हमें और अधिक सबूत देने और तर्क देने के लिए समय चाहिए। इसलिए आयोग ने सुनवाई एक महीने बाद रखी है। आज की सुनवाई में याचिकाकर्ताओं की दलीलें खत्म हो गई हैं। वह बहुत जल्दबाजी कर रहे थे। वह चाहते थे कि हमें समय नहीं दिया जाए... लेकिन चुनाव आयोग ने उनकी बातों को नकार दिया।"

शरद पवार पर उठाये सवाल

चुनाव आयोग में आज की सुनवाई का अहम पहलू यह है कि अजित गुट ने सीधे तौर पर शरद पवार के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करायी। अजित पवार गुट के वकीलों ने कहा कि शरद पवार ने पार्टी को घर की तरह चलाया, पार्टी में नियमों का पालन नहीं किया गया। शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष बनने पर ही सवाल खड़े किये गए। कहा गया कि वह खुद पार्टी के सुप्रीम पद पर काबिज हो गए है और जब वह खुद निर्वाचित नहीं हैं तो दूसरों को कैसे नियुक्त कर सकते हैं।