पुणे में सुप्रिया सुले के करीबी NCP नेता की निर्मम हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
मुंबईPublished: Jul 09, 2023 09:06:25 pm
Pune Mehboob Pansare Murder: मेहबूब पानसरे एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले के करीबी बताये जाते है। स्थानीय स्तर पर पार्टी में उनका अच्छा प्रभाव था।


पुणे में NCP नेता मेहबूब पानसरे की हत्या, 2 अरेस्ट
Mehboob Pansare Murder Case: महाराष्ट्र के पुणे जिले के जेजुरी (Jejuri) में कारोबारी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता मेहबूब पानसरे (Mehboob Pansare) की निर्मम हत्या कर दी गई। एनसीपी के पूर्व नगरसेवक पानसरे की जमीन विवाद के चलते हत्या की गई। पुणे पुलिस की एक टीम ने आज उनके हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।