
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने बीजेपी पर साधा निशाना
Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा कि बीजेपी (BJP) नेताओं के पास अब बात करने के लिए कुछ नहीं बचा है। इसलिए अब बीजेपी नेताओं का दमन हो रहा है।
उन्होंने यह भी कहा है कि पवार की आलोचना किए बिना विपक्ष का दिन नहीं गुजरता। पहले बीजेपी पार्टी थी। लेकिन अब यह भारतीय जनता लॉन्ड्री बन गई है। इस दौरान उन्होंने कटाक्ष करते हुए सवाल उठाया कि आज बीजेपी को खड़ा करने वाले असली कार्यकर्ता कहां हैं? यह भी पढ़े-2026 में कैसी होगी मायानगरी मुंबई? CM शिंदे बोले- 337 किमी मेट्रो नेटवर्क का जाल, ट्रैफिक जाम व स्लम मुक्त
सुप्रिया सुले ने क्या कहा?
सांसद सुप्रिया सुले ने बीजेपी की कड़ी आलोचना की है। बीजेपी नेताओं के पास बात करने के लिए कुछ नहीं बचा है, इसलिए उनका दमन जारी है। पवार पर टिप्पणी किए बिना विपक्ष का कोई दिन नहीं गुजरता। पहले बीजेपी एक पार्टी थी लेकिन अब यह भारतीय जनता लॉन्ड्री बन गई है। बीजेपी को जिसने बढ़ाया, मजबूत किया आज वें कार्यकर्ता गायब हैं।
इस दौरान एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने एनसीपी से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा “बीजेपी को सही मायने में आगे बढ़ाने का काम करने वाले आज कहां हैं? लेकिन उनकी जगह अब ऐसे नेता हैं जो हमारी पार्टी से बीजेपी में गए हैं। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि उन्हें बीजेपी में इतना सम्मान मिल रहा है। हमारे यहां भी कोई कमी नहीं थी। लेकिन यह अच्छा है कि उन्हें दोनों तरफ से सम्मान मिल रहा है।“
Published on:
16 Oct 2022 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
