6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पिता जैसा हाल करेंगे…,’ बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को मिली ‘डी-कंपनी’ से हत्या की धमकी

Zeeshan Siddique Death Threat : बाबा सिद्दीकी के बेटे और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। ईमेल में कहा गया है कि उनके पिता की तरह ही उन्हें भी जान से मार दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 22, 2025

Baba Siddique Zeeshan Siddique case

एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। यह ईमेल उनके पर्सनल ईमेल आईडी पर कुछ ही घंटों पहले भेजा गया, जिसमें धमकी दी गई है कि जैसे उनके पिता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या की गई थी, वैसे ही उनकी भी हत्या की जाएगी। साथ ही ईमेल में 10 करोड़ रुपये की फिरौती की भी मांग की गई है। ईमेल के आखिरी में डी-कंपनी लिखा हुआ है, जिससे पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है।

पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने धमकी भरा ईमेल मिलते ही मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत उनके निवास पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि ईमेल कहां से भेजा गया और डी-कंपनी से इसका क्या संबंध है? हालांकि, ईमेल के अंडरवर्ल्ड से जुड़े होने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

'पिता को जैसे खत्म किया, वैसे ही तुझे...'

यह घटना इसलिए भी बेहद संवेदनशील मानी जा रही है क्योंकि जीशान के पिता वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को निर्मम हत्या कर दी गई थी। यह वारदात मुंबई के निर्मल नगर में एनसीपी नेता के दफ्तर के पास हुई थी, जिसमें तीन हमलावर शामिल थे। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने ली थी। लॉरेंस गिरोह से जुड़े कथित शूटरों ने पूछताछ में बताया है कि जीशान सिद्दीकी भी उनके निशाने पर थे। इसके बाद मुंबई पुलिस ने जीशान की सुरक्षा को बढ़ा दिया।

यह भी पढ़े-बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: बेटे जीशान का बड़ा दावा, आखिरी बार BJP नेता से हुई बात, टॉप बिल्डरों का लिया नाम

जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें ईमेल के जरिए ‘डी-कंपनी’ की ओर से धमकी मिली है, मेल के अंत में ‘डी-कंपनी’ लिखा हुआ है। मेल में 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है। पुलिस ने मेरा बयान दर्ज कर लिया है। हमारा परिवार इस पूरे घटनाक्रम से बेहद परेशान है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी के बेटे और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। ईमेल में कहा गया है कि उनके पिता की तरह ही उन्हें भी जान से मार दिया जाएगा। 10 करोड़ रुपए की मांग की गई है। ईमेल भेजने वाले ने आगे कहा कि वह हर छह घंटे में ऐसे ईमेल भेजेगा। ईमेल में साथ ही कहा गया है कि अगर जीशान फिरौती के पैसे देने के लिए तैयार है तो उन्हें लोकेशन के बारे में बताया जाएगा।

फिलहाल संदिग्ध की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि मुंबई पुलिस साइबर क्राइम यूनिट की मदद से छानबीन कर रही है।