
संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस
Ajit Pawar meets Sharad Pawar: महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार और पार्टी के बागी गुट का नेतृत्व कर रहे डिप्टी सीएम अजित पवार के बीच गोपनीय बैठक पर सूबे की सियासत गरमाई गई है। इस पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। इस बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। फडणवीस ने कहा है कि उन्हें अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस आज औरंगाबाद के दौरे पर हैं। चिखलठाना एयरपोर्ट पर जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, "अजित पवार और शरद पवार के बीच मुलाकात के बारे में मुझे कुछ नहीं पता है। मेरे पास इसके बारे में कोई विवरण नहीं है। वे मिले, नहीं मिले या कितनी देर तक मिले, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।" जबकि फडणवीस ने कल कैबिनेट विस्तार होगा या नहीं इस सवाल के जवाब में कहा, ''मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता। अगर कल हुआ तो मैं आपकों बताऊंगा।" यह भी पढ़े-BJP की शर्त की वजह से चाचा शरद पवार से मिले अजित पवार? महाराष्ट्र में फिर पक रही सियासी खिचड़ी
मोदी-शरीफ मिल सकते हैं तो शरद पवार-अजित दादा क्यों नहीं- संजय राउत
अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात को लेकर जब उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा तो उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। राज्यसभा सांसद राउत ने कहा, अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मिल सकते हैं तो शरद पवार और अजित पवार क्यों नहीं मिल सकते?
संजय राउत ने कहा, “मैंने भी शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात के बारे में सुना है। दोनों नेताओं ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। अगर नवाज शरीफ और मोदी मिल सकते हैं तो अजित दादा अपने चाचा शरद पवार से क्यों नहीं मिल सकते? ...ये बात छोड़ो। यह एक मज़ाक है...। लेकिन पवार एक-दो दिन में इस बारे में बात करेंगे। हो सकता है कि ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए पवार ने अजित पवार को आमंत्रित किया हो।”
राउत ने आगे कहा, महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ भी गुप्त नहीं रहता। महाराष्ट्र में कुछ भी हो सकता है। कहा जा रहा है कि राजनीति में उथल-पुथल मचेगी। लेकिन इसका एक दूसरा पक्ष भी है। जल्द ही इसका पता चल जाएगा।
ईडी की नोटिस की वजह से मिले चाचा-भतीजे?
महाराष्ट्र के एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल के भाई जयसिंगराव पाटिल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस भेजा है। इस बारे में बात करते हुए जयंत पाटिल ने कहा, मेरे भाई को चार दिन पहले नोटिस मिला था। ईडी ने उनसे कुछ जानकारी मांगी थी। उन्होंने सारी जानकारी दे दी। शनिवार को शरद पवार और अजित पवार के बीच हुई मुलाकात में ईडी के नोटिस पर कोई चर्चा नहीं हुई। एनसीपी में बगावत के बाद शनिवार को शरद पवार और अजित पवार की गुप्त बैठक हुई। इसमें पाटिल भी मौजूद थे। इसलिए चर्चा थी कि यह मुलाकात जयंत पाटिल के भाई को ईडी का नोटिस मिलने के कारण हुई। 22 मई को ईडी ने जयंत पाटिल से पूछताछ की थी। उनसे IL&FS कंपनी को लेकर नौ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई। बाद में 2 जुलाई को अजित पवार ने बगावत की थी।
Published on:
13 Aug 2023 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
