बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार (11 अगस्त) दोपहर करीब डेढ़ बजे के करीब एक्स पर पोस्ट कर अपने मोबाइल फोन के हैक होने की जानकारी दी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को इसकी जानकरी देते हुए कहा, “मेरा फोन और व्हाट्सएप हैक हो गया है। कृपया मुझे कॉल या मैसेज न करें। मैंने पुलिस से मदद मांगी है।“
सुले ने दावा किया कि उनका फोन हैक कर कोई अज्ञात शख्स चला रहा है और लोगों के मैसेज का जवाब दे रहा है। इसका पता चलने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
दोपहर सवा चार बजे सुप्रिया सुले ने एक्स पर एक और पोस्ट कर बताया कि उनका फ़ोन और व्हाट्सएप फिर से काम करने लगा हैं। उन्होंने तत्काल मदद के लिए पुणे ग्रामीण पुलिस और व्हाट्सएप सपोर्ट को धन्यवाद कहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से सावधान रहने की अपील की और कहा कि कभी भी किसी के साथ ओटीपी साझा न करें और अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें।
उन्होंने कहा, “नागरिकों से मेरा अनुरोध है… सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के बावजूद मेरा व्हाट्सएप हैक हो गया। कृपया हम सभी डिजिटल सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। व्हाट्सएप इस्तेमाल करते समय टू फैक्टर वेरिफिकेशन करें। अपना पासवर्ड, ओटीपी किसी को न दें। साथ ही अनजान नंबरों से आए लिंक पर क्लिक न करें। डिजिटल सुरक्षा एक बहुत ही महत्वपूर्ण मामला है और हमें इसका पूरा ध्यान रखना चाहिए।“