
बेपटरी हुई माथेरान टॉय ट्रेन
Neral Matheran Toy Train Derailed: मुंबई के करीब मशहूर माथेरान हिल स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया है। माथेरान से नेरल जा रही एक टॉय ट्रेन पटरी से उतर गई। गनीमत रही कि टॉय ट्रेन की गति अधिक नहीं होने की वजह से कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई और सभी 95 यात्री सुरक्षित बच गए।
रेलवे अधिकारियों ने आज बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे जब नेरल-माथेरान टॉय ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई से करीब 95 किमी दूर जुम्मा पट्टी स्टेशन के पास इंजन का एक पहिया पटरी से उतर गया। नैरो-गेज सेक्शन नेरल से माथेरान के बीच चलने वाली यह टॉय ट्रेन शनिवार को करीब चार बजे माथेरान से रवाना हुई थी। यह भी पढ़े-हनीमून मनाने माथेरान हिल स्टेशन गया था मुंबई का कपल, घोड़ा हुआ बेकाबू, युवक की गिरने से मौत
रेलवे के एक प्रवक्ता के मुताबिक, इंजन के पटरी से उतरने के बाद सभी यात्रियों को तुरंत ट्रेन से उतार दिया गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। बाद में रेलवे कर्मचारियों ने रात करीब नौ बजे टॉय ट्रेन को पटरी पर लाने में कामयाबी हासिल की और यह रात करीब साढ़े दस बजे नेरल स्टेशन पहुंची।
मालूम हो कि मध्य रेलवे (Central Railway) ने 21 किमी नेरल-माथेरान नैरो गेज रूट को पूरी तरह से बीते साल अक्टूबर में ही शुरू किया गया था। अगस्त 2019 में भारी बारिश से इस हेरिटेज ट्रेन की पटरियों को व्यापक क्षति पहुंची थी। जिसके बाद यह करीब तीन साल तक बंद थी. नेरल-माथेरान टॉय ट्रेन 100 साल से अधिक पुरानी है। हर साल जून से अक्टूबर तक बारिश के मौसम में नेरल-माथेरान के बीच इसका परिचालन रोक दिया जाता है।
मध्य रेलवे के अनुसार, नेरल-माथेरान के बीच दैनिक दो डाउन ट्रेन सेवा और माथेरान-नेरल के बीच दो अप सेवा का परिचालन किया जा रहा है। मुंबई से 100 किलोमीटर दूर स्थित माथेरान एक छोटा हिल स्टेशन है। जिस वजह से यहां छुट्टियों के समय बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते है।
Published on:
06 Jun 2023 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
