28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में साढ़े 11 करोड़ की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने बरामद की 23 किलो मेफेड्रोन

Vasai MD Drugs Case : आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई क्राइम ब्रांच कर रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 07, 2025

Vasai MD drugs crime

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई शहर में एक नाइजीरियाई नागरिक को 11. 58 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मिरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत वसई की क्राइम ब्रांच यूनिट-2 ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाइजीरियन नागरिक को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 22.865 किलो ‘म्याऊं-म्याऊं’ ड्रग्स यानी मेफेड्रोन (MD Drugs) और 48 ग्राम कोकीन जब्त की है, जिसकी कुल कीमत 11 करोड़ 58 लाख 41 हजार रुपये बताई जा रही है।

क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नाइजीरियाई नागरिक मादक पदार्थों की बड़ी खेप के साथ वसई इलाके में सक्रिय है। इसके बाद बारीकी से निगरानी रखकर जाल बिछाया गया और आरोपी को 5 अप्रैल को आधी रात में रंगेहाथ दबोच लिया गया। जब आरोपी के महेश अपार्टमेंट, एवरशाइन सिटी, वसई (पूर्व) के दो फ्लैटों की तलाशी ली गई, तो भारी मात्रा में एमडी पाउडर और कोकीन बरामद किया गया। इसके साथ ही ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल भी जब्त किया गया है।

आरोपी की पहचान विक्टर ओनूवाला उर्फ टइक रेमन के तौर पर हुई है। उसके खिलाफ वालीव पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई जिले में ड्रग्स की बढ़ती तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।

यह भी पढ़े-नवी मुंबई में NCB की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, 4 गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक भी जल्द ही पहुंचा जा सकेगा। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि ड्रग्स की ये खेप कहां से लाई गई और किन-किन नेटवर्क के जरिए इसे किन इलाकों में सप्लाई किया जाना था।

Story Loader