
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में ईवीएम घोटाले का आरोप लगाने वाली विपक्षी दलों को झटका लगा है। चुनाव आयोग ने विपक्ष द्वारा लगाए गए ईवीएम वोटों में गड़बड़ी के आरोपों को खारिज कर दिया है। महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट के आंकड़ों में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। सभी 288 सीटों पर वीवीपैट पर्चियों का मिलान हुआ है।
महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट और भारत चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 वीवीपैट मशीनों की गिनती की गई, ताकि इसे ईवीएम में दर्ज वोटों की संख्याओं के साथ मिलान किया जा सके। इसके तहत राज्य की सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में 23 नवंबर को मतगणना के दिन ही कुल 1440 वीवीपैट मशीनों की गिनती की गई, और किसी भी वीवीपैट पर्चियों में उनके संबंधित ईवीएम नंबरों के मिलान में कोई विसंगति नहीं पाई गई।“
अधिकारिक बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र के हर विधानसभा सीटों में रैंडम चुने गए 5 मतदान केंद्रों की वीवीपैट स्लिप गिनती 23 नवंबर 2024 को मतगणना प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के सामने की गई। इसमें वीवीपैट स्लिप काउंट और ईवीएम कंट्रोल यूनिट काउंट के बीच कोई विसंगति नहीं पाई गई है।
चुनाव आयोग का यह बयान राज्य में विपक्षी दलों द्वारा हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों के बीच आया है।
महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन विपक्षी महाविकास अघाडी (MVA) ने चुनाव में हेराफेरी करने का अरूप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था। विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि ईवीएम में छेड़छाड़ कर सत्तारूढ़ महायुति ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए प्रचंड बहुमत पाया। हालांकि महायुति ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वें ईवीएम की आड़ में अपनी करारी हार छुपाना चाहते है और इसलिए लोगों को गुमराह कर रहे है।
Updated on:
10 Dec 2024 07:05 pm
Published on:
10 Dec 2024 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
