7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: EVM और VVPAT के आंकड़ों में नहीं मिली कोई गड़बड़ी, विपक्ष के दावे की निकली हवा

Maharashtra assembly elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत महायुति गठबंधन ने 237 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस नीत महाविकास अघाड़ी को 46 सीटों पर जीत मिली है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 10, 2024

Maharashtra election

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में ईवीएम घोटाले का आरोप लगाने वाली विपक्षी दलों को झटका लगा है। चुनाव आयोग ने विपक्ष द्वारा लगाए गए ईवीएम वोटों में गड़बड़ी के आरोपों को खारिज कर दिया है। महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट के आंकड़ों में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। सभी 288 सीटों पर वीवीपैट पर्चियों का मिलान हुआ है।

महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट और भारत चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 वीवीपैट मशीनों की गिनती की गई, ताकि इसे ईवीएम में दर्ज वोटों की संख्याओं के साथ मिलान किया जा सके। इसके तहत राज्य की सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में 23 नवंबर को मतगणना के दिन ही कुल 1440 वीवीपैट मशीनों की गिनती की गई, और किसी भी वीवीपैट पर्चियों में उनके संबंधित ईवीएम नंबरों के मिलान में कोई विसंगति नहीं पाई गई।“

अधिकारिक बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र के हर विधानसभा सीटों में रैंडम चुने गए 5 मतदान केंद्रों की वीवीपैट स्लिप गिनती 23 नवंबर 2024 को मतगणना प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के सामने की गई। इसमें वीवीपैट स्लिप काउंट और ईवीएम कंट्रोल यूनिट काउंट के बीच कोई विसंगति नहीं पाई गई है।

चुनाव आयोग का यह बयान राज्य में विपक्षी दलों द्वारा हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों के बीच आया है।

यह भी पढ़े-उद्धव ठाकरे की शिवसेना बोली- EVM में है गड़बड़ी, चुनाव के बहिष्कार की दी धमकी

महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन विपक्षी महाविकास अघाडी (MVA) ने चुनाव में हेराफेरी करने का अरूप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था। विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि ईवीएम में छेड़छाड़ कर सत्तारूढ़ महायुति ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए प्रचंड बहुमत पाया। हालांकि महायुति ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वें ईवीएम की आड़ में अपनी करारी हार छुपाना चाहते है और इसलिए लोगों को गुमराह कर रहे है।