
ola uber protest
(मुंबई): पिछले पांच दिनों की उठा-पटक के बाद कोई नतीजा न निकलता देख ओला-ऊबेर कार के मालिक और चालकों ने शनिवार को शहर के विविध इलाकों में मार्च निकाल कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ के नेतृत्व में मुंबई के ओला-ऊबेर मालिक और ड्राइवर पिछले पांच दिनों से हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल के चलते रोजाना ओला से ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ओला-ऊबेर के हड़ताली विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता धनंजय मुंडे और मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन अहीर के नेतृत्व में परिवहन मंत्री दिवाकर राऊते से मिले थे। राऊते ने इन लोगों से दो दिनों की मोहलत मांग कर ओला और ऊबेर के अधिकारियों को बुलाकर बात करने का आश्वासन दिया था।
आटोरिक्शा-टैक्सी वालों के दिन लौट आए
लंबे समय की हड़ताल में काली-पीली टैक्सी और आटोरिक्शे वालों के दिन लौट आये दिखते हैं। उन्हें भरपूर किराया मिल रहा है, कई स्थानों पर तो इनकी कमाई दुगुनी हो गई। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ के सचिव सुनील बोरकर ने कहा कि शनिवार को हमने कई स्थानों पर मोर्चा निकाल कर सरकार का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम और जोरदार विरोध करेंगे। हजारों लोग परेशान हैं और हमारी सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा।
आंदोलनकारियों की ये है मांगें
आंदोलन करने वालों की प्रमुख मांगें इस तरह से हैं। प्रति किलोमीटर भाड़े में बढोतरी, ड्राइवरों को देर तक गाड़ी चलाने पर मजबूर न करना, स्वास्थ्य और दुर्घटना से संबंधित बीमा, नए कैब न जोड़े, मरम्मत के लिए गई कैब के दैनिक शुल्क को माफ करना और लीज्ड कैब के रखरखाव की जिम्मेदारी कंपनी की हो।
Published on:
27 Oct 2018 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
