
नागपुर में शिवा सट्टेबाजी ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई (File)
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस ने नागपुर में छापेमारी कर 'शिवा' नामक ऐप के जरिए चल रहे एक बड़े सट्टा रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से बैंकिंग दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
ईडी और अन्य जांच एजेंसियों की कार्रवाई के बाद 'महादेव' ऐप पर सट्टेबाजी ठप हो गई थी। इसके बाद सट्टेबाजों ने 'शिवा' ऐप के जरिए अपना नेटवर्क फैलाना शुरू कर दिया। इस संदर्भ में शिकायत मिलते ही छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि सट्टेबाजी का संचालन छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और दुर्ग से हो रहा था। इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ शुरू हुई।
पुलिस ने नागपुर में भी सक्रिय इस गिरोह पर निगरानी शुरू की और शुक्रवार रात बेहद गुप्त तरीके से छापा मारकर कार्रवाई की गई। इस दौरान धनंजय सिंह, चंद्रशेखर अहिरवार, दुमेश श्रीवास, निकुंज पन्ना, समीर बड़ा और छत्रपाल पटेल को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से कथित तौर पर सट्टेबाजी में इस्तेमाल हुए 26 एटीएम कार्ड, 18 बैंक पासबुक और 14 चेकबुक बरामद किए।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हवाला के जरिए पैसों को मुख्य सूत्रधार तक पहुंचाया जा रहा था। इस कार्रवाई को ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य नेटवर्क और मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।
पुलिस ने साफ कहा है कि ऐसे ऐप्स और सट्टेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि अवैध गतिविधियों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग रोका जा सके। आने वाले दिनों में शिवा सट्टेबाजी ऐप मामले से जुड़े और आरोपियों की गिरफ्तारी होने की उम्मीद है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में पता चला कि ‘महादेव’ नामक ऐप से अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी का काला कारोबार चल रहा है। जांच में भारी मात्रा में धनराशि के अवैध लेनदेन का भी खुलासा हुआ।
इसमें लोग पोकर, कार्ड गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस जैसे अलग-अलग खेलों और यहां तक कि भारतीय चुनावों भी दांव लगाते थे। उन्होंने 'तीन पत्ती' और पोकर जैसे गेम के साथ-साथ 'ड्रैगन टाइगर' और वर्चुअल क्रिकेट मैच जैसे गेम भी थे। इस प्लेटफ़ॉर्म पर मैच फिक्स करने, क्रिप्टोकरेंसी के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है।
इस मामले में कई राजनेताओं और बॉलीवुड हस्तियों के भी शामिल होने की बातें सामने आई हैं। ईडी के अनुसार, महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में अपराध की अनुमानित आय लगभग 6,000 करोड़ रुपये है।
Updated on:
13 Jul 2025 04:04 pm
Published on:
13 Jul 2025 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
