
महाराष्ट्र की पालघर पुलिस ने एक ऐसे ‘दूल्हे’ को गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर पिछले 9 सालों में 20 शादियां की और फिर महिलाओं के साथ लूटपाट की। जांच में पता चला कि आरोपी खासतौर पर विधवा महिलाओं को प्यार के जाल में फंसाता था और उनसे शादी करने के बाद उनका कीमती सामान हड़पकर रफूचक्कर हो जाता था।
एक अधिकारी ने बताया कि पालघर पुलिस ने 43 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर कई महिलाओं से शादी की और बाद में उनसे उनका कीमती सामान ठग लिया। पुलिस अधिकारी ने रविवार को कहा कि आरोपी ने विभिन्न राज्यों में 20 से अधिक महिलाओं से शादी की और उनका कीमती सामान उड़ा लिया।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मीरा-भयंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने नालासोपारा (Nalasopara News) की एक महिला की शिकायत पर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी फिरोज नियाज शेख (Firoz Niaz Sheikh) को 23 जुलाई को ठाणे जिले के कल्याण से गिरफ्तार कर लिया। फिरोज ने पूछताछ में बड़े खुलासे किये है।
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विजयसिंह भगल (Vijaysingh Bhagal) ने शिकायतकर्ता महिला के हवाले से बताया कि फिरोज शेख ने एक वैवाहिक वेबसाइट (matrimonial website) पर उससे दोस्ती की और उससे शादी कर ली।
उसने कथित तौर पर महिला के पैसे, एक लैपटॉप और अन्य कीमती सामान ले लिया। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी ने पिछले साल अक्टूबर और नवंबर में उससे कुल 6.5 लाख रुपये का सामान और कैश लिया था।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, चेक बुक और ज्वेलरी बरामद किया गया है।
पुलिस जांच में पता चला कि फिरोज शेख ने कथित तौर पर वैवाहिक साइटों पर तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को निशाना बनाया और ठगने के लिए उनसे शादी की। शादी के बाद वह उनका कीमती सामान लेकर फरार हो गया।
अधिकारी ने कहा कि 2015 से आरोपी फिरोज शेख इसी तरह से शादी करके महिलाओं को लूट रहा है। उसने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात सहित देश के विभिन्न हिस्सों में 20 से अधिक महिलाओं को धोखा दिया है।
Published on:
28 Jul 2024 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
