28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेरापंथ समाज के मघवागणी जोन का सारणा वारणा आयोजन

बच्चों को दी ज्ञानशाला की जानकारी...प्रोजेक्टर से बताया

less than 1 minute read
Google source verification
तेरापंथ समाज के मघवागणी जोन का सारणा वारणा आयोजन

तेरापंथ समाज के मघवागणी जोन का सारणा वारणा आयोजन

अभिभावकों की जिज्ञासाओं का समाधान

मुंबई.

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के तत्वावधान मे मुंबई की आंचलिक संयोजिका सुमन चपलोत के निर्देशन में दादर, प्रभादेवी और खार के ज्ञानशालाओं की सारणा वारणा का आयोजन किया गया। जिसमेे सुमन के साथ सहसंयोजिका अनिता परमार, जोन संयोजिका रिंकू परमार, सहसंयोजिका वनिता धाकड़ ने भी सहभगीता की। तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथी सभा, महिला मंडल, अभिभावक और बच्चो की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। अनिता ने बच्चों को ज्ञानशाला संबंधी जानकारी दी। सुमन ने सभी अभिभावकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
रिंकू ने प्रोजेक्टर के इस्तेमाल करने की जानकारी दी। खार और दादर में नई प्रशिक्षिका बहनों को ज्ञानशाला से जोड़ा। सभी ज्ञानशालाओं ने बड़ी उपस्थिति के साथ सहयोग किया।

सामूहिक यज्ञोपवीत


मुम्बई .

कान्यकुब्ज मंडल, मुम्बई की ओर से सामूहिक यज्ञोपवीत का कार्यक्रम कान्यकुब्ज भवन प्रांगण में हुआ। प्रमुख अतिथि कवि साहित्यकार दिनेश बैसवारी को मंडल अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में अजय शुक्ल, अरविंद अवस्थी, करुणाशंकर शुक्ल, आर.डी. शुक्ल व शैलेन्द्र तिवारी आदि संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण के साथ समाज के लेाग उपस्थित थे।