
raj thakrey
रोहित तिवारी की रिपोर्ट...
(मुंबई): महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी नई कार्यकारिणी की एक विस्तृत सूची तैयार की है, जिसमें नेताओं और सह सचिव की पूरी फौज है। मनसे चीफ राज ठाकरे की इस सूची को आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है। इनमें राज ठाकरे ने खुद अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली है, जिनमें 10 नेताओं और 12 सह सचिव का समावेश है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शिशिर शिंदे का इस सूची में कहीं पर भी नाम नहीं है। कहा जा रहा है कि मनसे के नेता शिशिर ने शिवसेना ज्वाइन कर ली है। मनसे के उत्थान के समय शिशिर का अहम योगदान रहा, लेकिन पिछले काफी समय से उनके शिवसेना में शामिल होने की बात की जा रही थी।
सूची में शामिल है इन लोगों के नाम
मनसे की ओर से चुनाव आयोग में भेजी गई सूची में बाला नांदगावकर, नितिन सरदेसाई, शिरीष सावंत, संजय चित्रे, दीपक पायगुडे, अविनाश अभ्यंकर, अनिल शिदोरे, जयप्रकाश बाविस्कार, प्रमोद पाटिल, अभिजीत पानसे, मनोज चव्हाण, आदित्य शिरोडकर, परशुराम उपरकर, हेमंत गडकरी, बाबा जाधवराव, प्रकाश भोईर, राजेंद्र शिरोडकर, राजीव चौगुले, यशवंत देशपांडे, शालिनी ठाकरे, रीटा गुप्ता व अशोक मूर्तदक शामिल हैं।
शिवसेना ने की महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लडने की घोषणा
इधर आगामी चुनाव से पहले एनडीए की पुरानी सहयोगी पार्टी शिवसेना और बीजेपी के बीच की आंतरिक कलह खुलकर बाहर आ रही है। शिवसेना बीजेपी नेताओं पर जमकर जबानी हमला कर रही है। शिवसेना के मुख पत्र सामना में देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए उन्हें कमजोर रक्षामंत्री बताया। शिवसेना ने यह भी कहा कि पार्टी महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी।
Published on:
19 Jun 2018 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
