
आज से मुंबई मेट्रो में शुरू हुआ पास सिस्टम
मुंबई. मुंबई मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को राहत देते हुए मेट्रो-1 ने वर्सोवा-अंधेरी- घाटकोपर मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अनलिमेटेड पास सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के मिलने के बाद मेट्रो से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत देगी।
मेट्रो का कहना है कि पहले चुकाए जाने वाले पैसे से 25 रुपए अतिरिक्त भर कर मेट्रो से अब अनलिमिटेड सफर कर सकेंगे। गौरतलब है कि वर्सोवा- अंधरी -घाटकोपर मेट्रो-1 लाइन 11.40 किमी की है। वर्तमान में यहां से रोज लगभग साढ़े तीन लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए मेट्रो वन ने पास योजना शुरू की है।
घाटकोपर से अंधेरी 1125 रुपए में बार-बार आओ जाओ
इस नई योजना के तहत अंधेरी से साकीनाका का सीजन पास 800 रूपए में निकाला जा सकता है। पहले इस दौरान की यात्रा करने के लिए 775 रुपए देने होते थे, पर यात्री 30 दिन में केवल 45 ट्रिप ही कर सकते थे। पर अब नई योजना के तहत 30 दिन के लिए मेट्रो से अनलिमिटेड यात्रा की जा सकती है।
इसके तहत घाटकोपर मरोल नाका/एयरपोर्ट रोड का यात्री 800 रुपए का सीजन पास निकाल कर अनलिमिटेड सफर कर सकता है। इसी तरह घाटकोपर से अंधेरी के सीजन पास धारक यात्री 1125 रुपए में अनलिमिटेड सफर कर सकते हैं। घाटकोपर से वर्सोवा की यात्रा करने वाले सीजन पास धारक 1400 रुपए में 30 दिन अनलिमिटेड सफर कर सकते हैं। मुंबई मेट्रो-1 के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रिका को बताया कि हमने फिलहाल छह महीने के लिए ट्रायल के आधार पर ये सुविधा सीजन पास धारक यात्रियों के लिए आज से शुरू की है। हमें आशा है कि कुछ ही दिनों में 25 हजार से ज्यादा लोग इसका लाभ उठाने लगेंगे। इसके बाद यात्रियों के प्रतिसाद आधार पर इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।
बता दें कि अनलिमिटेड पास की विशेषता ये है कि सीजन पास धारक यात्री अपने निर्धारित रुट पर अनलिमिट़ेड सफर कर सकेंगे, साथ ही वे ब्रेक जर्नी भी कर सकते हंै। अभी मुंबई मेट्रो-1 से 50 हजार यात्री सीजन पास के माध्यम से यात्रा करते हैं।
Published on:
22 Jan 2020 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
