
जलगांव में बाल-बाल टला बड़ा रेलवे हादसा
Patliputra Express Train Separated: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (Patliputra Express) का बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को चलती ट्रेन के करीब आधे डिब्बे इंजन के साथ आगे बढ़ गए और बचे हुए डिब्बे पीछे छूट गए। घटना जिले के चालीसगांव (Chalisgaon) तालुका के वाघली स्टेशन (Waghali Station) के पास हुई।
बताया जा रहा है कि जलगांव-चालीसगांव रेलवे लाइन पर यह घटनी तब घटी, जब वाघली स्टेशन के पास चलती पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग टूट गयी। जिसके बाद कुछ यात्री डिब्बे इंजन से अलग हो गए। मुख्य इंजन वाले आधे डिब्बे दो से तीन किलोमीटर दूर चले जाने के बाद घटना का पता चला। इस घटना में कोई यात्री घायल नही हुआ है। यह भी पढ़े-Mumbai Local Train Accident: सीएसएमटी स्टेशन पर बड़ा हादसा, डेड एंड से टकराने के बाद पटरी से उतरी लोकल ट्रेन, हार्बर लाइन लड़खड़ाई
घटना की खबर मिलते ही मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी लाव लश्कर के साथ पहुंचे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें ट्रेन के अलग हुए डिब्बों को जोड़ने हुए रेलवे कर्मचारी दिख रहे है। इस दौरान पूरे रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। फ़िलहाल कपलिंग टूटने की वजह रेलवे की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
चश्मदीदों ने बताया कि जब पाटलिपुत्र एक्सप्रेस चालीसगांव होते हुए मुंबई की ओर जा रही थी, तो दौड़ती हुई एक्सप्रेस के आधे डिब्बे अचानक ट्रेन के इंजन से अलग हो गए। इस घटना के कारण इस मार्ग पर रेल यातायात डेढ़ घंटे तक ठप रहा। अलग हुए पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के डिब्बों को जोड़कर ट्रेन को मुंबई की ओर रवाना कर दिया गया है।
Published on:
26 Jul 2022 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
