
मुंबई में पिटबुल ने 11 साल के बच्चे पर हमला किया
मुंबई के मानखुर्द इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिटबुल कुत्ते ने 11 वर्षीय बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया। यह घटना गुरुवार रात की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, घायल बच्चा एक आवासीय इलाके में खड़े एक ऑटोरिक्शा के अंदर खेल रहा था, तभी पालतू पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस दौरान कुत्ते का मालिक सोहेल हसन खान (43) भी ऑटोरिक्शा में मौजूद था, लेकिन बच्चे को बचाने कि बजाय वह बेशर्मी से हंस रहा था। जबकि कुत्ता बच्चे पर बार-बार हमला कर रहा है। खुद को बचाने की कोशिश में लड़का रिक्शे से कूदकर भागता भी है लेकिन पिटबुल उसका पीछा नहीं छोड़ता।
वीडियो में देखा जा सकता है कि खतरनाक कुत्तों की नस्ल में से एक पिटबुल जब मासूम को काट रहा था तो वह मदद के लिए चिल्ला रहा था और रो रहा था। इस दौरान वहां कई और लोग भी मौजूद थे और तमाशा देख रहे थे। उनमें से किसी ने इस हृदयविदारक घटना का वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मानखुर्द में रहने वाले बच्चे के पिता को फोन पर सूचना मिली कि उनके बेटे को कुत्ते ने काट लिया है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और बेटे को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए। इसके बाद जब परिजनों ने पूछा तो बच्चे ने सारी बात बता दी।
बताया जा रहा है कि कुत्ते ने बच्चे की ठोड़ी पर काट लिया, जिस वजह से वह बुरी तरह डर गया है। पीड़ित नाबालिग के पिता ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उसे बाद में नोटिस देकर रिहा कर दिया गया।
यह घटना एक बार फिर जैसे पालतू जानवरों की जिम्मेदारी और मालिकों के व्यवहार पर सवाल खड़े करती है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
Updated on:
21 Jul 2025 10:19 am
Published on:
21 Jul 2025 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
