24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बेटे के सेमिनार में छात्रों को जबरन बैठाया, बवाल मचा तो मांगी माफी

Dhruv Goyal Video: आरोप है कि कॉलेज छात्रों को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बेटे ध्रुव गोयल का भाषण सुनने के लिए मजबूर किया गया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 24, 2024

piyush_goyal_dhruv.jpg

मुंबई में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने के मकसद से ठाकुर कॉलेज में सेमिनार आयोजित किया गया था। इस सेमिनार में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल के बेटे ध्रुव गोयल मुख्य अतिथि थे। इस पूरे कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को सेमिनार अटेंड करने के लिए मजबूर किया। कथित तौर पर छात्रों के आईडी कार्ड भी ले लिए गए थे। इसको लेकर राज्य के विपक्षी दलों ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे, प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड और एनसीपी (शरद पवार) नेता जितेंद्र आव्हाड सहित महाविकास आघाडी (एमवीए) के कई नेताओं ने बीजेपी और कॉलेज प्रबंधन की आलोचना की है। यह भी पढ़े-राज ठाकरे साथ आए तो रूठ जाएंगे यूपी, बिहार के वोटर! बीजेपी को सता रहा डर, उठाया ये कदम

पीयूष गोयल मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। उसी निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कांदिवली के ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स में आयोजित सेमिनार में ध्रुव गोयल मुख्य अतिथि थे। बताया जा रहा है कि सेकंड ईयर के छात्रों की शनिवार को आखिरी परीक्षा थी। एक दिन पहले शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे सेमिनार रखा गया था। कुछ छात्र इसलिए सेमिनार में नहीं आना चाहते थे।

उद्धव गुट के विधायक आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि छात्रों को बीजेपी नेता के बेटे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया, उनकी आईडी जब्त कर ली गई। वहीं, शरद पवार खेमे के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक छात्र उन्हें जबरन सेमिनार में बुलाये जाने पर आपत्ति जाता रहा है।

हालांकि विवाद के बाद ठाकुर कॉलेज ने बयान जारी कर कहा कि इस सेमिनार का उद्देश्य छात्रों, विशेष रूप से पहली बार मतदाताओं को आगामी आम चुनाव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना था। हम मामले की समीक्षा कर रहे है।

कॉलेज ने ध्रुव गोयल का एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वह छात्रों से माफी मांगते हुए यह कहते सुनाई देते हैं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। वह ऐसी घटना दोबारा नहीं होने के बारे में प्रशासन से बात करेंगे।

वीडियो में ध्रुव गोयल यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, "भले ही 10 लोग क्यों न सुनने आये, मैं उसी एनर्जी के साथ बात करूंगा। मैं कॉलेज प्रबंधन के इस कदम से निराश हूं। मैं इसके लिए आपसे माफी मांगता हूं। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ऐसा दोबारा न हो। यदि ऐसा हुआ तो कृपया आकर मुझे बताएं।"