Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मराठी बोलो तभी पैसे देंगे’, मुंबई में पिज्जा डिलीवरी बॉय से पति-पत्नी ने की बदसलूकी, देखें वीडियो

Hindi Marathi Row : मुंबई में एक बार फिर भाषा विवाद सामने आया है, जहां एक ग्राहक ने मराठी न बोलने पर पिज्जा डिलीवरी बॉय के साथ बदसलूकी की।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 14, 2025

Mumbai Hindi Marathi row

मुंबई के भांडुप इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिज्जा डिलीवरी बॉय को एक दंपति ने सिर्फ इसलिए परेशान किया क्योंकि वह मराठी नहीं बोल सका। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस हरकत के लिए पति-पत्नी की आलोचना कर रहे है।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार 12 मई की है। भांडुप स्थित साई राधे बिल्डिंग में डिलीवरी बॉय रोहित लवारे (Rohit Lavare) पिज्जा पहुंचाने गए थे। वहां मौजूद एक जोड़े (ग्राहक) ने उन्हें हिंदी नहीं मराठी में बात करने को कहा। रोहित ने हिंदी में दंपति को बताया कि उसे मराठी नहीं आती है। इसके बावजूद दोनों रोहित को मराठी बोलने पर मजबूर कर रहे थे।

यह भी पढ़े-हिंदी मेरी मां है, मराठी मेरी मौसी... राज ठाकरे पर BJP नेता ने कसा तंज

जब रोहित ने फिर कहा कि वह मराठी नहीं बोल पायेगा तो ग्राहक जोड़े ने कहा कि जब तक वह मराठी नहीं बोलेंगे, वे पैसे नहीं देंगे। इसके बाद रोहित ने कहा, “अगर ये शर्त थी तो आपको ऑर्डर ही नहीं देना चाहिए था। पैसे नहीं देना चाहते? ठीक है।”

रोहित ने जब बदसलूकी कर रहे पति-पत्नी का वीडियो बनाना शुरू किया, तो महिला ने उसे रोकते हुए कहा कि वह वीडियो नहीं बना सकता, जबकि महिला खुद वीडियो बनाने लगी। अंत में रोहित बिना पैसे लिए ही चले गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और बड़ी संख्या में लोग डिलीवरी बॉय रोहित के समर्थन में सामने आए हैं और दंपति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।