7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladli Behna Yojana: ‘…तो बंद हो जाएगी लाडकी बहिन योजना’, PM मोदी ने क्यों कही यह बात?

Maharashtra Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तरह ही महाराष्ट्र में 1 जुलाई से ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) लागू है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 08, 2024

Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme : महाराष्ट्र में इस महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) की चर्चा जोरो पर है। इस बीच आज राज्य के दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Scheme) को लेकर बड़ी बात कही। शुक्रवार को उन्होंने सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के पक्ष में धुले में अपनी पहली सभा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) पर हमला बोला। उन्होंने कहा अगर एमवीए सत्ता में आई तो लाडकी बहीण योजना (Ladli Behna Yojana) को बंद कर देंगे। एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल है।

पीएम मोदी ने धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “विकसित महाराष्ट्र-विकसित भारत के लिए हमारी बहनों-बेटियों का जीवन आसान बनाना, उन्हें सशक्त करना बहुत जरूरी है। पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने महिलाओं को केंद्र में रखकर बड़े फैसले लिए हैं। महायुति सरकार की लाडकी बहिन योजना की चर्चा सिर्फ़ महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है, लेकिन कांग्रेस इसे रोकने के लिए तरह-तरह की साजिशें रच रही है। इस योजना के खिलाफ़ कोर्ट भी जा चुके हैं।“

उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो कदम उठा रही है, वो कांग्रेस और उसके गठबंधन को बर्दाश्त नहीं हो रहा। आप जानते हैं कि महायुति सरकार की माझी लाडकी बहिण योजना की कितनी चर्चा है। लेकिन कांग्रेस लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) को बंद करवाने की साजिश रच रही है।“

यह भी पढ़े-Ladli Behna Yojana: ‘लाडली बहनों’ की बल्ले-बल्ले! 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये करने की घोषणा

पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस और उसके साथियों ने ठान लिया है कि अगर उन्हें सत्ता मिली, तो सबसे पहले माझी लाडकी बहिण योजना को बंद कर देंगे। इसलिए महाराष्ट्र की हर महिला को महाविकास आघाडी वालों से सतर्क रहना है। ये लोग कभी नारीशक्ति की सशक्त होते हुए नहीं देख सकते। पूरा महाराष्ट्र देख रहा है कि कांग्रेस गठबंधन के लोग महिलाओं को किस तरह गालियां देने पर उतर आए हैं। कैसी-कैसी अभद्र भाषा, कैसे-कैसे कमेंट कर रहे है, महिलाओं को नीचा दिखा रहे है। महाराष्ट्र की कोई महिला उनके इस कृत्य को माफ नहीं करेगी।

बता दें कि महाराष्ट्र की जिन महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है उन्हें लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के तहत आर्थिक मदद के तौर पर हर महीने 1,500 रुपये दिए जाते हैं। महायुति ने वादा किया है कि अगर वह सत्ता में फिर आते है तो लाडकी बहीन योजना की राशि 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये कर देंगे।