
पीएम मोदी 19 जनवरी को आएंगे महाराष्ट्र
pm modi Maharashtra Solapur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (19 जनवरी) को एक दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री सुबह लगभग 10:45 बजे सोलापुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी सोलापुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की 8 अमृत परियोजनाओं (AMRUT Project) की आधारशिला रखेंगे।
अमृत (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन) परियोजनाओं के अलावा प्रधानमंत्री राज्य में पीएमएवाई-शहरी के तहत बनाए गए 90 हजार से अधिक घर सौंपेगे। इसके अलावा, वह सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी के 15 हजार घर भी लाभार्थियों को सौंपेगे। इस परियोजना से मुख्य तौर पर हजारों हथकरघा श्रमिक, विक्रेता, पावरलूम श्रमिक, कचरा बीनने वाले, बीड़ी श्रमिक, ड्राइवर लाभान्वित हुए हैं। यह भी पढ़े-PM मोदी ने उद्घाटन के बाद ‘अटल सेतु’ पर की चहलकदमी, कहा- विकास के लिए हम लहरों को चीर सकते हैं
पीएम मोदी अपने कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र में पीएम-स्वनिधि (PM-SVANIDHI) के 10 हजार लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त के वितरण की शुरुआत करेंगे।
PM मोदी कर्नाटक-तमिलनाडु का भी दौरा करेंगे
महाराष्ट्र के बाद पीएम मोदी कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 2:45 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर का शुभारंभ करेंगे और बोइंग सुकन्या कार्यक्रम की सौगात देंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री शाम लगभग 6 बजे तमिलनाडु के चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे।
Published on:
18 Jan 2024 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
