28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : शुक्रवार से दौड़ेगी सीएसएमटी-उरण लोकल, PM मोदी देंगे नई रेल लाइन की सौगात?

Uran Local Train: सीएसएमटी (मुंबई) और उरण के बीच यात्रियों के लिए सीधी लोकल ट्रेन चलायी जाएगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 08, 2024

uran_rail_line_modi.jpg

पीएम मोदी उरण रेल लाइन का कर सकते है उद्घाटन

Mumbai News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को उरण रेलवे लाइन के बहुप्रतीक्षित दूसरे चरण का शुभारंभ कर सकते हैं। इसी दिन पीएम मोदी मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक ब्रिज (MTHL) की भी सौगात देने वाले है। इसके अलावा प्रधानमंत्री उसी दिन ट्रांस-हार्बर लाइन पर तैयार दीघा गांव रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।

उरण रेलवे लाइन के दूसरे चरण के शुरू होने से खारकोपर से उरण तक लोकल सेवा भी शुरू हो जाएगी। जिसके बाद सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) और उरण के बीच यात्रियों के लिए सीधी लोकल ट्रेन चलायी जाएगी। यह भी पढ़े-मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक का शुभारंभ 12 जनवरी को, 15 मिनट में पूरा होगा नवी मुंबई का सफर

खबर है कि उरण से सीएसएमटी तक यात्रा करने वाले लोगों के लिए इसी हफ्ते से लोकल ट्रेनें चलेंगी। यानी एक साल से ठप पड़ी उरण से सीएसएमटी लोकल सेवा शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। इस नई रेलवे लाइन का उद्घाटन शुक्रवार यानी 12 जनवरी को पीएम मोदी द्वारा किये जाने की पूरी उम्मीद है। लंबे समय से मुंबई से उरण शहर के बीच मुंबई लोकल ट्रेन चलाने की मांग हो रही थी।

नवी मुंबई की स्थापना के बाद सीएसएमटी से बेलापुर लोकल सेवा दशकों से चल रही है। हालांकि बेलापुर से उरण तक सफर करने में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसके चलते सीएसएमटी से उरण तक लोकल शुरू करने की मांग हो रही थी। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने सीएसएमटी से उरण तक लोकल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया।

जानकारी के मुताबिक, सीएसएमटी और उरण के बीच लोकल सेवा से यात्रियों का काफी समय बचेगा। यात्री सीएसएमटी से उरण (वाया बेलापुर/नेरुल) मात्र 1 घंटे 45 मिनट में पहुंच सकते हैं।

मालूम हो कि उरण रेल लाइन परियोजना दो चरणों में पूरी हुई। नवंबर 2018 में नेरुल/बेलापुर को खारकोपर (12.4 किमी) से जोड़ा गया और लोकल सेवा शुरू हुई। जबकि इसका दूसरा चरण पूरा होने में समय लगा। कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने वाली इस परियोजना का दूसरा चरण 14.3 किमी लंबा है। दरअसल स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर विरोध किया था, जिसके चलते ज्यादा देरी हुई।