12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिंदे-फडणवीस सरकार बनने के बाद पहली बार मुंबई दौरे पर आएंगे PM मोदी, देंगे बड़ी सौगातें

PM Modi in Mumbai: सेंट्रल पार्क (Central Park) और बेलापुर (Belapur) स्टेशनों के बीच नवी मुंबई मेट्रो (Navi Mumbai Metro) के 5.96 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को मुंबई दौरा करेंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 10, 2023

eknath_shinde_pm_modi.jpg

मुंबई दौरे पर आएंगे पीएम मोदी

pm modi Mumbai Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 19 जनवरी को मुंबई दौरे पर आएंगे। महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष के बाद पहली बार पीएम मोदी मुंबई आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। साथ ही शहर को मेट्रो-2ए और मेट्रो-7 की सौगात भी दे सकते है। हालांकि मेट्रो की दोनों नई लाइनो का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किए जाने की अधिकारिक घोषणा होना बाकि है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल पार्क (Central Park) और बेलापुर (Belapur) स्टेशनों के बीच नवी मुंबई मेट्रो (Navi Mumbai Metro) के 5.96 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को मुंबई दौरा करेंगे। मुंबई मेट्रो की 2ए और 7 लाइनों के 35 किलोमीटर के हिस्से को भी उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में चालू किए जाने की संभावना है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे गुट की याचिकाओं पर 'वेलेंटाइन डे' पर होगी सुनवाई, जानिए आज सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ

हालांकि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) 15 से 19 जनवरी के बीच विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) में भाग लेने के लिए दावोस (Davos) जाने वाले हैं। चर्चा है कि वे मेट्रो उद्घाटन कार्यक्रम के लिए वहां से जल्दी वापस आ सकते हैं। दावोस के जरिये महाराष्ट्र में नए निवेश आने की उम्मीद जताई जा रही है।

बीएमसी चुनाव के लिए अहम है दौरा

महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन को बने ढाई साल से ज्यादा का समय बीत चुका हैं। जिसके चलते महाराष्ट्र में ‘मिशन 2024’ के लिहाज से बीजेपी अपना गढ़ मजबूत करने की कोशिश में है। मुंबई नगर निगम के चुनाव को देखते हुए भी बीजेपी ने कमर कस ली है। मुंबई और प्रदेश बीजेपी ने मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में आज रात मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में सह्याद्री पर एक अहम बैठक होगी। जिसमें बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) के सभी विधायक और पदाधिकारी शामिल होंगे।

पीएम मोदी का दौरा मुंबई नगर निगम के लिए काफी अहम माना जा रहा है। बीजेपी ने मिशन मुंबई महानगरपालिका चुनाव (BMC Election) की शुरुआत की है। ऐसे में मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव की पृष्ठभूमि में मोदी के दौरे का काफी महत्व है। बीजेपी द्वारा बीकेसी मैदान पर एक बड़ा आयोजन करने की भी खबर है।

प्रधानमंत्री के ठाणे जाने की संभावना

दूसरी ओर, प्रधानमंत्री के एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे जिले में भी जाने की संभावना है। जहां प्रधानमंत्री प्रस्तावित कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन कर सकते है। हालांकि इस कार्यक्रम के ऑनलाइन आयोजित किये जाने की जानकारी सामने आ रही है।