29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम 18 को करेंगे मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग का भूमिपूजन

हत्वाकांक्षी परियोजना

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

arun Kumar

Dec 13, 2018

pm-will-host-bhumi-pujan-of-mumbai-nagpur-prosperity-highway-at-18-dec

pm-will-host-bhumi-pujan-of-mumbai-nagpur-prosperity-highway-at-18-dec

मुंबई. मुंबई-नागपुर महामार्ग के लिए अनेक अड़चनों के बाद आखिरकर भूमि पूजन का मुहूर्त निश्चित हो गया है। 18 दिसंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी इसका भूमि पूजन करेंगे। मुंबई मेट्रो के भूमि पूजन का भी कार्यक्रम है। राज्य की फडणवीस सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के लिए 90 प्रतिशत जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है, अभी 10 प्रतिशत किसान अपनी जमीन नहीं दे रहे हैं। महामार्ग बनाने के लिए खनिज, मिट्टी, पत्थर, रेती आदि आसानी से उपलब्ध हो। इसके लिए ठेकेदार किसानों को मुफ्त में खेती से खनिज निकालकर महामार्ग के लिए उपयोग करेंगे। उसके लिए किसानों की पूरी मदद भी की जाएगी। इससे सूखाग्रस्त किसानों को फायदा मिलेगा राज्य शासन ने इसके लिए बाकायदा पत्रक भी निकाला है।

संचालक पर आरोप

फडणवीस सरकार के 4 साल पूरे होने को आए हैं और चुनाव भी नजदीक ही हैं, लेकिन सरकार की दृष्टि से महत्वपूर्ण यह समृद्धि महामार्ग के लिए जमीन अधिग्रहण पूरा नहीं हो सका है। इसके लिए किसानों का विरोध का राजकीय पक्षों ने अपना फायदा ढूंढने का प्रयत्न किया। इसलिए काम जल्दी शुरू होने को लेकर सरकार ने जमीन के भाव बढ़ा दिए। इस महा मंडल के संचालक राधेश्याम मोपलवार पर दुव्र्यवहार के आरोप भी लगे थे।

मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग की खास बातें

- मुंबई से नागपुर सिर्फ आठ घंटे में पहुंच सकेंगे
- शुरू होने से 30 माह में निर्माण कार्य पूरा होगा
- 700 किमी. लंबा है सुपर कम्यूनिकेशन एक्सप्रेस वे
- दोनों ओर कुल आठ लेन होंगे
- सौर पैनल से जगमग होगा समृद्धि महामार्ग
- सुरक्षा के लिए राइट ऑफ वे 120 मीटर चौथा बनेगा
- एक्सप्रेस वे के किनारे कुल 34 जगहों पर होंगे आवश्यक सुविधा केंद्र
- मुंबई-नागपुर सुपर कम्यूनिकेशन वे से बचेंगे करीब सात घंटे
- अभी तक दस प्रतिशत जमीन अधिग्रहण के लिए बाकी बताई जा रही है।